logo

हम होंगे कामयाब अभियान के तहत ग्राम जाट मे आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने छात्राओं से संवाद कर दिलाई शपथ।

इन दिनों शासन केआदेशानुसार पूरे जिले भर में हम होंगे कामयाब जागरूकता अभियान चलाया जा रहा हैl जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी टी. सी. मेहरा के मार्गदर्शन में विशेष जागरूकता अभियान हम होंगे कामयाब के तहत ग्राम जाट में सेक्टर सुपरवाइजर एवं सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा बाल विवाह रोकथाम के लिए शासकीय हाई सेकेंडरी स्कूल जाट की सभी बालक, बालिकाओं को जेंडर आधारित हिंसा की रोकथाम और इस मुद्दे के प्रति जन जागरूकता के लिए समझाया गया व सभी बालक बालिकाओं को शपथ दिलाई गई l इस अवसर पर सेक्टर सुपरवाइजर जाहरा मिर्जा व आंगनवाड़ी कार्यकर्ता मंगला शर्मा, ममता राठौर, भारती सेन,इन्द्रा सोलंकी, लाली कंवर,माया योगी,प्राचार्य बाबूलाल मेघवंशी, शिक्षक अशोक सविता, शिक्षिक नागेश्वर पाटीदार व सभी शिक्षक आंगनबाड़ी सहायिका व बालक बालिकाएं उपस्थित थेl

Top