logo

करणपुरा चौकी के पास मरा हुआ वन्य प्राणी।। विभाग को भनक भी नहीं।

(रिपोर्ट दशरथ माली चचोर) Breking news खबर 4,12,2024 करणपुरा चौकी के पास मरा हुआ वन्य प्राणी विभाग को भनक भी नहीं। । मध्य प्रदेश के सबसे बड़े अभ्यारण जिसे गांधी सागर अभ्यारण के नाम से जाना जाता है नीमच जिले के रामपुरा तहसील के नजदीक गांधी सागर अभ्यारण के करणपुरा चौकी के पास वन्य प्राणी मरा हुआ होने की सूचना । सूत्रों से पता चला है कि चौकी से मात्र 100 मीटर की दूरी पर यह जानवर मरा हुआ दिखाई दे रहा है अब यह कैसे मरा है इसका कोई पता नहीं चल पाया पर वन विभाग और किसी भी स्टाफ का ईश ओर ध्यान नहीं है। यह वन्य जीव रामपुरा से 25 किलोमीटर दूर गांधी सागर की तरफ रोड से 5 फीट की दूरी पर यह वन्य प्राणी लगभग दो दिन से यहां पर पड़ा है। वन विभाग अधिकारी स्टाफ मौन जबकि सभी चौकिया पर चौकीदार लगे हुए हैं। फिर भी वन विभाग के अधिकारियों को मृत वन्य प्राणी की भनक भी नहीं लगी। यहां विभाग के अधिकारियों की लापरवाही देखी जा सकती हैं। जब विभाग के अधिकारी अंकित सोनी को जब इसकी भनक लगी तब उन्होंने वन्य जीव के मृत शव का परीक्षण कराया।।। ,

Top