logo

Big breking,, गांधी सागर अभ्यारण में लगी भीषण आग

(दशरथ माली चचोर) बिग ब्रेकिंग,, गांधी सागर अभ्यारण में लगी आग मध्य प्रदेश के सबसे बड़े अभ्यारण नीमच जिले के रामपुरा तहसील से सटे रावली कुड़ी, भुज के जंगल में जो चीता प्रोजेक्ट की तार फेंसिंग जाली के भीतर गांधी सागर अभ्यारण में आग लगने की सूचना। आज सुबह अचानक धुएं के गुब्बारे के साथ बहुत उपर तक आग दिखाई दी। यह आग रामपुरा से 20 से 25 किलोमीटर दूर भुज ,रावली कुड़ी के जंगल में देखी गई ।जहां स्थानीय ग्रामीणों द्वारा आग बुझाने का कार्य किया जा रहा है। फिर भी आग पर काबू नहीं हो पाया।लगता है इस आग पर ग्रामीणों द्वारा काबू पाना असंभव दिख रहा। जब तक वन विभाग प्रशासन पहुंचता तब तक आग ने चारों तरफ रूद्र रूप ले लिया था ।सूचना मिलने तक आग पर काबू नहीं हो पाया। वन विभाग की टीम व स्थानीय लोगो द्वारा आग बुझाने का कार्य जारी,,,,,,

Top