(दशरथ माली चचोर) दो मोटरसाइकिल की भिड़त में एक व्यक्ति की मौत ।। हतुनिया कुकड़ेश्वर नीमच मध्य प्रदेश।रामपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत पुराने बस स्टैंड के समीप दो मोटर साइकिलो की भिड़ंत में एक की मौत I मृतक मनोहरलाल मालवीय निवासी हतुनिया ग्रीन -को कंपनी खिमला में सिक्युरिटी गार्ड के पद पर काम करता था I कल शाम को ड्यूटी जाते समय हुआ हादसा I मृतक मनोहरलाल पिता नंदलाल उम्र 35 वर्ष निवासी हतुनिया थाना कुकडेश्वर।।