logo

जनपद में आयोजित हुई साधारण सभा में राशि को लेकर हुई तो तु, तू में में हंगामेदार रही बैठक

(दशरथ माली चचोर) जनपद में आयोजित हुई साधारण सभा में राशि को लेकर हुई तो तु, तू में में हंगामेदार रही बैठक जनपद की बैठक में राशि को लेकर हुआ जमकर हंगामा। जनपद सदस्यों की बैठक में पहली बार राशि को लेकर सदस्यों और पदाधिकारी में तो तू तू मैं मैं देखने को मिला राशि को लेकर विवाद में गिलास व कुर्सियां तक फेंकी गई गुरुवार को हुई इस बैठक में जनपद सभागार में नवीन कार्य योजना को लेकर जनपद के सभी सदस्यों की बैठक आयोजित हुई थी। बैठक के सभी सदस्यों को आने वाले सत्र की कार्य योजनाओं के लिए चार लाख के प्रस्ताव साथ लाने के लिए कहा गया था।जबकि सदस्यों का कहना था कि कार्य योजना का मद पहले ही अटका हुआ है। वह राशि अभी तक नहीं मिली है। और फिर दोबारा नए प्रस्ताव ले जाने से सभी सदस्य नाराज थे। जैसे ही बैठक आयोजित हुई सदस्यों ने हंगामा करते हुए राशि दिए जाने की मांग की। जिसको लेकर अध्यक्ष और और उपाध्यक्ष ने राशि काटने को कहा जिसको लेकर सभी सदस्यों ने एकजुट होकर राशि काटने का विरोध किया ।वह जिन सदस्यों को पूर्व में राशि नहीं मिली। उन सभी को राशि दिए जाने की मांग की ।इस बीच जनपद के सदस्यों व उपाध्यक्ष के बीच तो तू तू मैं मैं देखने को मिला प्राप्त जानकारी के अनुसार बैठक में कांच के गिलास फेक जाने की सूचना। किसी को कोई चोट नहीं हंगामा के बीच जनपद में से 25 में से 19 सदस्यों ने बहुमत पास कर सीईओ से राशि लिए जाने की मांग की ।बहुमत में बताया गया कि जिन सदस्यों को पूर्व में राशि नहीं दी गई थी। इस बार उनको राशि दी जाए। 19 सदस्यों के बीच 2025,,26 के लिए आई राशि आवंटित की। इसमें अध्यक्ष उपाध्यक्ष के साथ ही चार ऐसे सदस्य जिनको पूर्व में राशि मिल गई थी। उनको इस बार राशि आवंटित नहीं होगी। ऐसे में अध्यक्ष उपाध्यक्ष के हाथ निराशा ही लगी।। खबर सूत्रों से प्राप्त

Top