logo

सिमाडा बालाजी मंदिर पर नर्मदेश्वर शिव महापुराण कथा का समापन

(सिंगोली से ख्वाजा हुसैन मेवाती की रिपोर्ट) सिमाडा बालाजी मंदिर पर नर्मदेश्वर शिव महापुराण कथा का समापन अंधकार वह अज्ञान मिटाने के लिए मन का दीपक जलाना जरूरी है। गोपाल कृष्ण जी उपाध्याय कथा धार्मिक आयोजन हमें धर्म संस्कृति से जोड़ते हैं। राजकुमार अहीर उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए पत्रकार राजेश शर्मा का सम्मान किया गया। झांतला। निप़। राजेश शर्मा, समीपस्त गांव कदवासा और महपुरा पूरण के बीच में सिमाड़ा के बालाजी के यहां पर श्री नर्मदेश्वर शिव महापुराण कथा श्रध्देय श्री गोपाल कृष्ण जी उपाध्याय मां कामाख्या धाम निशानियां सोयत कलां के मुखारविंद आचार्य श्री ने संगीतमय शिव महापुराण कथा में बताया कि शिव महापुराण कथा हमें सद मार्ग चलने की प्रेरणा देती है। हमें अज्ञानता अंधकार को मिटाने के लिए मन रूपी दीपक को जलाना आवश्यक है। हम तन की स्वच्छता पर जितना ध्यान देते हैं। उससे ज्यादा हम इस मन रूपी आत्मा को शुद्ध वह साफ रखें वह दिन दुखियो बेजुबान प्राणियों की सेवा में लगाये तभी इस कथा की सार्थकता होगी। इस कथा में मुख्य अतिथि के रूप में चित्तौड़गढ़ विधायक चंद्रभान सिंह आक्या ने कहा कि इस प्रकार के धार्मिक आयोजनों से समाज को हम अपनी विशाल संस्कृति वह धर्म से जोड़कर सनातन धर्म का परचम लहरा सकते हैं। हमारे शास्त्र व धर्म अति प्राचीन होकर दुनिया को संदेश, वह जीवन जीने की कला सिखाते हैं। भारतीय धर्म संस्कारों का अनुकरण पूरा विश्व कर रहा है।इस अवसर पर किसान वी जननायक नेता राजकुमार अहीर नीमच ने कहा कि इस प्रकार की धार्मिक कथा व आयोजन हमें हमारे धर्म व संस्कृति व संस्कारों की शिक्षा देते हैं। जिससे हम जीवन को सुधार कर अच्छे कार्य में लगा सकते हैं। मैं इस भव्य आयोजन के लिए सूट लिया परिवार को बहुत-बहुत धन्यवाद देता हूं। वह भगवान शिव से प्रार्थना करता हूं कि इस क्षेत्र में सुख समृद्धि व शांति बनी रहे वह भगवान शिव आपकी हर मनोकामना पूर्ण करें। कांग्रेस नेता समुद्र पटेल, ने कहाकी सुतलिया परिवार द्वारा जो यह भव्य कथा का आयोजन किया गया उसके लिए वह साधुवाद के पात्र हैं। इस अवसर पर जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष जनपद प्रतिनिधि राजेश शर्मा ने कहा कि इस प्रकार की धार्मिक आयोजन हमें धर्म व सत्य के मार्ग पर चलना सीखते हैं। हम भगवान राम के आदर्श मर्यादा श्री कृष्ण के कर्म कर्तव्य वह भगवान महावीर के दया अहिंसा वह भगवान शंकर की तरह गम व जहर पीना सीखे तभी इस जीवन की सार्थकता होगी। सभी अतिथियों का स्वागत पूर्व सरपंच प्रतिनिधि वह कथा की आयोजन बंसीलाल धाकड़ द्वारा किया गया। इंटरनेशनल इंडियन पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल कदवासा चौराहे से 500 गांव की राम धुन प्रभात फेरी, भजन कीर्तन के साथ निकाली गई। इस कथा में श्री बनोड़ा बालाजी का स्वर्ण जड़ित,रथ, डीजे पंजाबी ढोल,मसक, वह सुंदर भजनों ने कार्यक्रम को गरिमा प्रदान की। सुतलिया परिवार के दुलीचन्द धाकड़ नानालाल धाकड़ बंशीलाल धाकड़ बाबूलाल धाकड़ महुपुरा पूरण वालों की तरफ से रखा गया है । इस कथा में डॉक्टर कैलाश धाकड़ प्राचार्य श्री लाल धाकड, अध्यापक पंकज शर्मा, भंवरलाल धाकड़ लाडपुरा, शंकर लाल धाकड़ कांकरिया तलाई, जयलाल धाकड़ पूर्व सरपंच सुजानपुर बजरंग धाकड़ सरपंच कदवासा, सुरेश सुथार फूलचंद बाड़ोलिया, दिनेश धाकड़, जनपद प्रतिनिधि राजेश शर्मा, पूर्व ब्लाक अध्यक्ष बनवारी जोशी श्रवन सेन महेश सुथार, पूर्व सरपंच जगदीश धाकड़ जनपद सदस्य बालुलाल धाकड़ आदि।,का सराहनीय सहयोग रहा। उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए समिति द्वारा पत्रकार राजेश शर्मा झांतला,का सम्मान किया गया।कार्यक्रम का सफल संचालन दिनेश पालीवाल धारडी द्वारा द्वारा किया गया। कथा में लगभग 20000 श्रद्धालुओं ने भाग लिया वह महा प्रसादी व भंडारे का लाभ लिया कथा के अंत में नर्मदेश्वर शिव महापुराण की आरती कर रुद्राक्ष वितरण किए गए। सभी का आभार डॉक्टर कैलाश धाकड़ द्वारा किया गया।

Top