काफी लंबे समय से चल रहे आपसी विवाद एवं नगर परिषद, तहसील कार्यालय,एसडीएम कार्यालय सहित मंगलवार को जिला कलेक्टर की जन सुनवाई में पहुंची शिकायतों के चलते नगर परिषद,राजस्व विभाग एवं पुलिस प्रशासन का अमला रतनगढ़ में वार्ड क्रमाकं 2 जाट रोड पर स्थित घाटी पर पहुंचा। इस दौरान दो जेसीबी मशीन एवं 4 से 5 ट्रैक्टरों की मदद से पक्का अतिक्रमण हटाया गया।इस दौरान अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही के दौरान रतनगढ़ जाट रोड घाटी पर भारी भीड़ जमा हो गई।लगभग 3 घंटे से भी अधिक समय तक चली।इस दौरान कई बार जाट रोड़ पर आवागमन भी बाधक हुआ एवं जाम की स्थिति भी बनी।इस अतिक्रमण हटाओ मुहिम के दौरान एक दूसरे की आपसी शिकायतों के चलते सभी को संतुष्ट करते हुए सभी के द्वारा की गई एक दूसरे की शिकायतों पर कार्यवाही करते हुए प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही को अंजाम दिया गया।इस दौरान जहां एक बात विशेष रूप से देखने को मिली कि सभी शिकायत कर्ता स्वयं के द्वारा किए गए अतिक्रमण या निर्माण पर बुलडोजर चलाने से बचाने के प्रयास करने के बजाय एक दूसरे का निर्माण एवं अतिक्रमण तुड़वाने के लिए भरपूर प्रयास करते हुए दिखाई दिए।जिससे सभी शिकायत कर्ताओ को लाखो रुपये की नुकसानी का आकलन बताया जा रहा है।एक दूसरे के विरुद्ध की गई शिकायतों के पश्चात प्रशासनिक अमले ने स्व.रमेशचंद्र प्यारचंद खटिक के मकान के बाहर किया गया नवीन निर्माण घर के बाहर बनी दीवारे एवं चबूतरा पूरा तोड़ दिया गया।वही दूसरी तरफ शिकायत के चलते भेरूलाल पिता स्व. भगवान लाल खटीक के मकान की गैलरी को भी जेसीबी मशीन की सहायता से तोड़ दिया गया।साथ ही प्रकाश चंद्र धनराज खटीक के मकान के बाहर बनी दीवारों एवं सिढियों को तोड़ा गया,तो वहीं भेरूलाल स्व. भगवान लाल खटीक, जसवंत स्व. भगवान लाल खटीक के मकान के बाहर बनी गैलरी व चबूतरी एवं छज्जों को भी तोड़ा गया।इस दौरान नगर के अन्य अतिक्रमण कर्ताओ के मन मे भी इस प्रशासनिक कार्यवाही के पश्चात दहशत का वातावरण व्याप्त हो गया। इस अवसर पर पूरी कार्यवाही के दौरान मुख्य नगर पालिका अधिकारी गिरीश शर्मा,कस्बा पटवारी विनय तिवारी, पुलिस प्रशासन का अमला, नगर परिषद कर्मचारी गण एवं सफाई कर्मी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।इस दौरान कई लोग नगर मे चल रहे अवैध अतिक्रमण एवं शासकीय जमीनों पर किए जा रहे अवैध कब्जो पर भी इसी प्रकार की प्रशासनिक कार्यवाही करने की बात कर रहे थे।अब देखना यह है।कि क्या राजस्व विभाग एवं नगर परिषद के आला प्रशासनिक अधिकारी नगर में किए जा रहे अवैध निर्माणो एवं शासकीय जमीनों पर किए जा रहे कब्जों पर भी कोई ठोस कार्यवाही करते है।या हमेशा की तरह उन्हें जान बूझकर नजर अंदाज कर दिया जाएगा।
इनका कहना है-
काफी लम्बे समय से की जा रही आपसी शिकायतों के चलते अतिक्रमण हटाने की यह कार्यवाई की गई है।जो आगे भी निरंतर जारी रहेगी।आगे भी अगर हमारे संज्ञान में कोई इस प्रकार का मामला आता है।तो निश्चित रूप से वहां पर भी अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जाएगी।
*गिरीश शर्मा मुख्य नगर पालिका अधिकारी रतनगढ़*