logo

यश जैन धार्मिक संस्कार शिविर की तैयारियां पूरी हुई, 800 से अधिक बालक बालिकाओं का हुआ पंजीयन, उप प्रवृतिनी पूज्या मैना कंवर जी म .सा. आदी ठाणा 8 का मिलेगा पावन सानिध्य।

सिंगोली:- समिपस्थ राजस्थान के बेगूं नगर के इतिहास में पहली बार होने जा रहा श्री यश जैन धार्मिक संस्कार शिविर का आयोजन। शिविर को लेकर सभी तैयारियां पूरी हो चुकी है वहीं शिविर में भाग लेने वाले 800 से अधिक प्रतिभागियों का पंजीयन हों चुका है। उपरोक्त विषय की विस्तृत जानकारी देते हुए यश मंडल के सुधीर लसौड़ ओर दिलीप जैन ने बताया कि हम सभी के सौभाग्य से उप प्रवृतिनी पूज्या मैना कंवर जी म.सा. आदी ठाणा 8 का शिविर में विशेष सानिध्य प्राप्त हो रहा है। लसोड़ ओर जैन ने बताया कि शिविर दिनांक 25 दिसंबर से शुरू हो कर 29 दिसंबर तक चलेगा शिविर का शुभारंभ 25 दिसंबर को प्रातः 9 बजे संघ के वरिष्ठ श्रावक विजय सिंह सुराणा के हाथों ध्वजारोहण के साथ होगा शिविर में पांच दिनों तक वरिष्ठ शिक्षको द्वारा शिक्षण कराने के साथ साथ व्यवहारिक ज्ञान भी दिया जाएगा साथ ही पूज्या गुरुणी मैना कंवर जी म.सा.आदी ठाणा 8 का विशेष सानिध्य शिविरार्थियों को प्राप्त होगा। जैन ने बताया कि शिविर का समापन दिनांक 29 दिसंबर को होगा समापन कार्यक्रम में बतौर अतिथि अखिल भारतीय शीतल संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्याम लाल कावंडिया राजस्थान सरकार के मंत्री गोतम दक क्षेत्रीय विधायक सुरेश धाकड़ जावद विधायक ओमप्रकाश सखलेचा एसडीएम मनस्वी नरेश सहायक पुलिस अधीक्षक रावतभाटा भगवत सिंह हिंगड़ उपस्थित रहेंगे। आयोजन समिति के सदस्यों ने जानकारी में यह भी बताया कि बेगूं नगर के इतिहास में इस तरह का भव्य ओर विशाल संस्कार शिविर आयोजित नहीं हुआ यह पहला मौका जो इतना विशाल संस्कार शिविर यहां पर आयोजित होने जा रहा है। *शिविर को लेकर क्षेत्र में जबरदस्त उत्साह* बेगूं में आयोजित संस्कार शिविर को लेकर क्षेत्र में जबरदस्त उत्साह का वातावरण बना हुआ है। समाज जनो में अपने बच्चों को संस्कार शिविर में भेजने की अपार खुशी है।

Top