नौरोजाबाद। मध्यप्रदेश सरकार के द्वारा प्रत्येक गांव मे दिनांक 11 दिसंबर से 24 दिसंबर तक ग्राम वासियों के समस्याओं के निराकरण हेतु जन कल्याण शिविर का आयोजन किया जा रहा है इसी क्रम मे आज उमरिया जिले के जनपद पंचायत करकेली अंतर्गत ग्राम पंचायत नरवार 29 के ग्राम पंचायत भवन प्रांगण में जन कल्याण शिविर का आयोजन किया गया, जहाँ पर प्रत्येक विभाग के अलग अलग स्टाल लगाए गए थे, जहाँ पर ग्रामीणों के द्वारा अपनी समस्याओं को लेकर आवेदन दिए गए, शिविर मे कुल 73 आवेदन आए, जिनमे दो आवेदनो का संबंधित विभाग के द्वारा तुरंत निराकरण किया गया, शेष आवेदनो का विभागवार जल्द ही निराकरण किया जाएगा, उक्त जनकल्याण शिविर मे मुख्य रूप से ग्राम पंचायत के सरपंच शोभाराम बैगा, लल्लू सिंह तोमर, मदन लाल बर्मन, सचिव दिवानचंद्र बैगा सहित सभी विभागो के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।