नीमच। क्षेत्र में प्रसिध्द श्री पंचमुखी बालाजी मंदिर के स्थापना दिवस की तैयारिया शुरु हो चुकी है, नीमच जिले से महज 10 किलोमीटर दुर स्थित गांव कानाखेडा में श्री पंचमुखी बालाजी का मंदिर स्थित है, जहा रोजाना सेकडो श्रध्दालु दर्शन करने आते है और अपने मन की मुराद मांगते है, यह मंदिर कितने ही लोगो की आस्था का केंद्र भी बना हुआ है, यहा पर हर साल मकर सक्रंती के पावन पर्व पर मंदिर के स्थापना दिवस का आयोजन होता है, कार्यक्रम के प्रथम दिन कलश यात्रा निकलती है जो पुरे गांव में भ्रमण के पश्चात पंचमुखी बालाजी मंदिर पहुचती है, और कलश यात्रा के साथ एक भव्य मेले का आयोजन भी होता है, स्थापना दिवस के मौके पर भागवत कथा का आयोजन भी होता है जिसमे हजारो भक्त रोजाना भागवत कथा श्रवण करते है, यहा पर सातो दिन भव्य भंडारे का आयोजन भी द्वारा किया जाता है, इस बार भी आयोजन को लेकर मंदिर समिती ने कमर कस ली है, साफ सफाई के साथ हर तरह कि तैयारिया जौरो शौरो से चल रही है, इस बार भी 7 जनवरी को भव्य कलश यात्रा के साथ आयोजन का आगाज होगा, 8 जनवारी से 14 जनवरी तक रोजाना भागवत कथा का आयोजन भी होगा जहा पर भागवताचार्य रामानन्द जी शास्त्री महाराज के मुखारविंद से रोजाना भक्त कथा श्रवण करेंगे, श्री पंचमुखी बालाजी मंदिर का यह 11वॉ स्थापना दिवस है, आपको बता दे की यह मंदिर कुछ ही सालो में हजारो लोगो की आस्था का केन्द्र बन गया है, कई सामाजिक और धार्मिक आयोजन भी यहा होते है, इस बार भी जिसको लेकर भरपुर तैयारिया हो चुकी है, आयोजन का भक्तो को बेसब्री से इंतजार रहता है, और भक्त इस आयोजन में बढ चढकर हिस्सा लेते है और सफल बनाते है।