logo

युवक ने घर से 100 मीटर दूर क्लास के पेड़ में फांसी लगाकर की आत्महत्या गांव में फैला मातम परिवार वालों का रो रो के बुरा हाल !

नौरौजाबाद थाना अंतर्गत ग्राम कल्दा निवासी ब्रजभान उर्फ गुड्डा अगरिया पिता राम सेवक अगरिया उम्र 36 लगभग पिता बीती रात्रि 11:30 अपने घर से 100 मीटर दूरी पर पलास के पेड़ में फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली इस संबंध में बताया गया युवक में आत्मघाती कदम उठाया है घटना की जानकारी लगाती हुई मौके पर नारौजाबाद पुलिस पहुंची आवश्यक कार्यवाही की जा रही है यह भी बताया है कि युवक की आत्महत्या का कारण अज्ञात बताया जा रहा है पुलिस विवेचना के दौरान ही जानकारी हो पाएगी क्या कारण रहा जिससे युवक फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया जबकि युवा के जूता कपड़ा पहने हुआ आखिरकार किन कारणों से ऐसा आत्मघाती कदम उठाया यह जांच का विषय है हलाकि घर परिवार वालों का रो-रो का बुरा हाल बना हुआ है !

Top