(घायल की कुशलक्षेम पूछने पहुंचे पूर्व मंत्री कृपलानी सहित भाजपा नेता) निम्बाहेड़ा। निम्बाहेड़ा सदर थाना क्षेत्र स्थित ग्राम टाई निवासी मोटरसाइकिल सवार एक व्यक्ति मंगलवार को मार्ग में गाय से टकराकर घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए निम्बाहेड़ा जिला चिकित्सालय लाया गया। घटना की सूचना मिलते ही पूर्व स्वायत्त शासन मंत्री श्रीचंद कृपलानी, पूर्व विधायक अशोक नवलखा, नगर मण्डल अध्यक्ष नितिन चतुर्वेदी, पालिका के पूर्व उपाध्यक्ष एवं भाजपा वरिष्ठ नेता पारस पारख, नगर उपाध्यक्ष देवकरण समदानी, सत्यप्रकाश मेनारिया बोराखेड़ी आदि ने चिकित्सालय पहुंच कर घायल व्यक्ति की कुशलक्षेम पूछी। घायल के भाई ताराचंद धाकड़ निवासी टाई ने बताया कि उनका भाई मोतीलाल पुत्र फूलचंद धाकड़ निवासी टाई निम्बाहेड़ा में कालिका गैस एजेंसी पर गैस सिलेण्डर सप्लाई का कार्य करता है। प्रतिदिन की भांति मंगलवार को देर सांय वह अपने काम से घर लौट रहा था कि मार्ग में टीला खेड़ा घाटी के समीप मोटर साइकिल के सामने एक गाय के बछड़े के आ जाने से यह दूर्घटना हो गई। ताराचंद ने बताया कि उनके भाई मोतीलाल को घायलावस्था में निम्बाहेड़ा चिकित्सालय लाया गया, जहां चिकित्सक अमित गोयल एवं मुकेश शर्मा ने उनका उपचार किया। इस दौरान पूर्व मंत्री कृपलानी सहित भाजपा नेताओं ने चिकित्सालय के आपातकालीन कक्ष में उपचाररत अन्य मरीजों से भी कुशलता पूछी।