नौरोजाबाद एसईसीएल जोहिला एरिया के फ़िल्टर प्लांट से खेरमाता मंदिर तक वर्षो पूर्व बिछाई गई पाईप लाइन से पानी व्यर्थ बह रहा है लेकिन आज तक कालरी प्रबंधन के नुमाइंदों की नजर इस व्यर्थ बह रहे पानी पर नहीं पड़ी है प्राप्त जानकारी के अनुसार एसईसीएल जोहिला एरिया के प्रबंधन के द्वारा वर्षो पूर्व फ़िल्टर प्लांट से खेरमाता मंदिर तक के बगल मे बनी टंकी मे पानी सप्लाई देने हेतु पाईप लाइन बिछाई गई थी, उसी पुरानी पाईप लाइन के बगल से अभी हाल मे एसईसीएल प्रबंधन के द्वारा एक बार फिर फ़िल्टर प्लांट से साईंडिंग तक नई पाईप लाइन बिछाई गई है ज़ब से नई पाईप लाइन बिछाई गई तब से पुरानी पाईप लाइन से जगह जगह से भारी मात्रा मे पानी बह रहा है व्यर्थ मे पानी बहने का यह सिलसिला कई दिनों से चल रहा है इसके बाबजूद भी कालरी प्रबंधन के नुमाइंदो की नजर आज तक इस व्यर्थ बह रहे पानी पर नहीं पड़ी है यह समझ से परे है जहाँ एक ओर डबल इंजन की सरकार पानी बचाने के लिए लाख जतन कर रही है वहीं दूसरी ओर कालरी प्रबंधन की लापरवाही के कारण महीने से पानी व्यर्थ बहाया जा रहा है कालरी प्रबंधन के इस रवैये के कारण ऐसा लगता है की सरकार के नियम कानून से प्रबंधन को कोई सारोकार नहीं है !