logo

आदिनाथ जयंती पर जैन संतो के सानिध्य में होंगे विविध धार्मिक आयोजन, दिगंबर धर्मावलंबियों ने तैयारी कर

रिपोर्ट - पप्पू देतवाल निंबाहेड़ा। दिगंबर जैन समुदाय द्वारा गुरुवार को आदिनाथ जयंती महोत्सव संत मुनि श्री सुबुध सागर एवम मुनि सुविघ्य सागर के सानिध्य में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। दिगंबर जैन समाज के प्रवक्ता मनोज सोनी ने बताया कि इस अवसर पर भगवान आदिनाथ जन्म जयंती महोत्सव के अंतर्गत श्री आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर परिसर में क्षृद्धालुजन मुनि सुबुद्ध सागर एवम सुवीघ्य सागर के सानिध्य में विविध धार्मिक कार्यक्रम संपन्न होंगे। आयोजन के अंतर्गत श्री आदिनाथ विधान पूजा, महाकलशाभिषेक, शांतिधारा, भक्ति संध्या, भक्तांबर स्त्रोत इत्यादि कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इधर, बुधवार को आदर्श कॉलोनी स्थित संत भवन में आयोजित प्रवचन सभा में मुनि श्री सुबुध सागर ने जैन धर्म और जीवन जीने की कला पर उद्बोधन देते हुए बताया कि अगर जैन धर्म से पर्युषन पर्व का जितना अधिक महत्व है उससे अधिक पर्युषण पर्व में क्षमा धर्म का है, इसलिए जीव मात्र से क्षमा भावना रखनी चाहिए इससे पारस्परिक कटुता व विद्वेष समाप्त होकर प्रेम भाव बढ़ता है। इस अवसर पर बड़ी संख्या में धर्मावलंबियो ने गुरुदेव के प्रति भक्ति, अगाध आस्था, समर्पण भाव प्रकट किया। आयोजन के तत्पश्चात मुनि श्री की आहारचर्या श्रावक अशोक गदिया व एडवोकेट हस्ती मल सेठिया के निवास पर सम्पन्न हुई। इस अवसर पर समाज के सुमति लाल पटवारी, प्रेमचंद जैन, इंदुबाला सोनी, सुलोचना जैन, अंजू गदिया, शशि जैन, संगीता जैन आदि ने धर्म लाभ लिया।

Top