logo

एसईसीएल ठेकेदार के द्वारा सड़क मरम्मत में गुणवत्ता की जा रही है अनदेखी।

नौरोजाबाद। एसईसीएल जोहिला एरिया के कंचन ओपन माइंस से नौरोजाबाद साईंडिंग तक सड़क मरम्मत कार्य मे ठेकेदार के द्वारा गुणवत्ता की, की जारही है अनदेखी, प्राप्त जानकारी के अनुसार कंचन ओपन माइंस से नौरोजाबाद साईंडिंग तक करीब 10 किलोमीटर सड़क के मरम्मत का कार्य एसईसीएल के द्वारा ठेकेदार के माध्यम से कराया जा रहा है किंतु सड़क मरम्मत के नाम पर केवल औपचारिकता पूरी की जा रही है सड़क के गड्डो मे ठेकेदार के द्वारा गुणवत्ताहीन सामग्री का उपयोग किया जा रहा है जिससे आने वाले दिनों मे लोगो को इस समस्या से निजात मिलने के बजाय समस्या और बढ़ जाएगी,गौरतलब है की कंचन ओपन माइंस, एवं विंध्या माइंस से कोयले का उत्पादन भारी मात्रा होता है इसी उत्पादित कोयले को कालरी प्रबंधन के द्वारा भारी वाहनो से साईंडिंग तक पहुँचाया जाता है इसके अलावा रोड सेल के माध्यम से भारी वाहनो के द्वारा कोयले को अन्यत्र भेजा जाता है तथा इसके अलावा भी वाहनों का आवागमन दिन भर लगा रहता है जिस तरह से ठेकेदार द्वारा गुणवत्ताहीन कार्य किया जा रहा है इससे यही कायस लगाए जा रहे है यह मरम्मत की हुई सड़क ज्यादा दिन नहीं टिकेगी।

Top