उमरिया जिला अंतर्गत नौरोजाबाद रेल्वे स्टेशन से महज चार किलोमीटर की दूरी पर विराजमान करौंदा वाली के नाम से सुप्रसिद्ध, मां ज्वाला जी का प्राकट्योत्सव दिवस हर वर्ष ०१ जनवरी नए वर्ष में मनाया जाता है इसी तरह इस वर्ष भी लाखों भक्तों के आस्था और विश्वास, के साथ नए साल लगते ही मां ज्वाला जी की विशेष श्रृंगार दर्शन कर पूजा आराधना करते हुए फुलझड़ी पटाखे, उमंग उल्लास से मां का प्राकट्योत्सव पर्व मनाएंगे। मां ज्वालाधाम शक्तिपीठ उचेहरा के संस्थापक/प्रधान पुजारी, बड़े महाराज जी ने जानकारी देते हुए बताया कि मां के दरबार को सुंदर सुसज्जित फूलो से सजाया गया है और दिनांक 31/12/2024 को प्रातः नौ बजे अखण्ड रामायण का भव्य आयोजन किया गया है जिसमे कई रामायण कमेटी भाग लेकर अपने अपने समय सीमा में रामायण गान करेंगी। जो चौबीस घंटे चलता रहेगा। तत्पश्चात नए साल में मां का विशेष श्रृंगार दर्शन कर पूजा आराधना आरती, हवन साहित मां का प्राकट्योत्सव पर्व के रूप में मनाया जायेगा जिसमें लाखों भक्त भाग लेकर दर्शन कर अपने मनोरथ पूर्ण करते हैं दुसरे दिवस 01/01/2025 को विशाल शोभायात्रा निकाली जाएगी मां को छप्पन भोग लगाया जायेगा कन्या पूजा भोज के साथ विशाल भंडारा आयोजित किया जाएगा और छत्तीसगढ़ से आए कलाकारों द्वारा शैला, सुआ, कर्मा जैसे लोकनृत्य लोककला का सुंदर प्रदर्शन किया जायेगा। और श्याम दरबार प्रगति लोक कला मंच द्वारा देवी जागरण का आयोजन किया जाएगा। मंदिर समिति द्वारा पूरी तैयारी कर ली गई है और सभी भक्तजन को मां के प्राकट्योत्सव पर्व पर सादर आमंत्रित है। मां के प्राकट्योत्सव पर्व के उपलक्ष्य में दिनांक 04/01/2025 को विशाल शोभायात्रा के साथ श्रीराम कथा कोकिला वाणी देवी चंद्रकला जी द्वारा ज्ञान गंगा प्रवाहित की जाएगी। आप सभी भक्तजन अपने आध्यात्मिक जीवन में श्रीराम कथा ज्ञान गंगा को श्रवण कर अपने जीवन को सफल बनाएं।