मां ज्वाला जी के प्रकट्योत्सव मास के उपलक्ष्य में आयोजित श्रीराम कथा ज्ञान गंगा में डुबकी लगाने का परम् सौभाग्य
मानस विदुषी कोकिला स्वर देवी चंद्रकला अयोध्या धाम द्वारा सुंदर प्रवचन का होगा आगाज
उमरिया जिले अन्तर्गत नौरोजाबाद रेल्वे स्टेशन से महज चार किलोमीटर दूर विराजमान जिनकी महिमा अपरम्पार है जिनके कीर्ती को देवो ने भी गाया है आदिशक्ति मां करौंदावली के नाम से सुप्रसिद्ध मां ज्वाला जी के दरबार में(ज्वालाधाम शक्तिपीठ उचेहरा मंदिर)आज दिव्य कलश शोभायात्रा निकाली जाएगी जिसमें कथावाचिका, विद्वान ब्राह्मण, यज्ञ पुरोहित, साधु संत ,मन्दिर प्रांगण में मां ज्वाला जी की पूजा आराधना के साथ मंदिर में बजते हुऐ ढोल नगाड़े की सुंदर रमणीय ध्वनि, शंख मृदंग घड़ियाल की ध्वनि तरंग,मां के लहराते हुए ध्वजा पताका, महिलाओं के सर पर रखे सुसज्जित दिव्य कलश, साधु संतो की टोली, और मां के प्यारे प्यारे भक्तों के मुख से निकलते हुए जयकारे साहित जलसा पूरे गांव में भ्रमण करेगें। नजारा देखने लायक होगा। दर्शकों को अपार भीड़ के साथ ऐतिहासिक शोभायात्रा का सुंदर नजारा देखकर पशु पक्षी के सुंदर चहचहाहट का नजारा दिखाईं देगा। मां ज्वाला जी सदा ही अपने भक्तो के दुखो को हरण करने वाली, बांझन को पुत्र प्रदान करने वाली, करुणामयी, के दरबार में श्रीराम रुपी शब्द का ज्ञान गंगा में डुबकी लगाने का सौभाग्य प्राप्त होने जा रहा है रामचरित मानस में उल्लेख है कि,,,,
*नहि कलि करम न भगति बिबेकू*।
*राम नाम अवलंबन एकू*।।
*कालनेमि कलि कपट निधानू*।
*नाम सुमति समरथ हनुमानू*।।
भावार्थ _कलयुग में ना तो कर्म है कोई कर्म नहीं करना चाहता और ना ही भक्ति है और ना ही ज्ञान है केवल रामनाम ही आधार है।
कपट की खान कलयुग रुपी कालनेमि को मारने के लिए रामनाम ही बुद्धिमान और सामर्थ हनुमान जी है।।
ऐसे रामनाम रुपी श्रीराम कथा ज्ञान गंगा में डुबकी लगाने का सौभाग्य मां के प्राकट्योत्सव मास में मिला है हमे नए उर्जा और उत्साह के साथ श्री राम नाम गुण गाने व श्री राम नाम रस पीने हेतू मां ज्वालाधाम शक्तिपीठ उचेहरा के संस्थापक/ प्रधान पुजारी बड़े महाराज जी ने सभी धर्म प्रेमी, से आग्रह के साथ निम्नांकित श्री राम कथा में उपस्थित होकर कथा श्रवण करने का आव्हान किया है।
*शनिवार ०४ जनवरी २०२५ कलश यात्रा एवम् ग्रंथ महिमा*
*रविवार ०५ जनवरी २०२५ शिव महिमा*
*सोमवार ०६ जनवरी २०२५ श्री राम जन्मोत्सव*
*मंगलवार ०७ जनवरी २०२५ श्रीराम बाल लीला वर्णन*
*बुधवार ०८ जनवरी २०२५ श्रीराम विवाहोत्सव*
*गुरुवार ०९ जनवरी २०२५ श्री राम वन गमन, केवट संवाद*
*शुक्रवार १० जनवरी २०२५ भरत चरित्र*
*शनिवार ११ जनवरी २०२५ अरण्य काण्ड, शबरी प्रसंग*
*रविवार १२ जनवरी २०२५ सुन्दर काण्ड, श्री राम राज्याभिषेक*
*सोमवार १३ जनवरी २०२५ समय १० बजे से पूर्णाहूति एवम विशाल भंडारा*
*श्रीराम कथा _प्रतिदिन दोपहर ०२बजे से ०६ बजे तक*!