logo

अवैध गुमटी पर नही मिली एनओसी ओर लाइट कनेक्शन तो 181 पर करदी शिकायत,नेता नगरी व पावर के दम पर लगती है

नीमच।महेन्द्र उपाध्याय।शहर में इनदिनों अवैध गुमटी के मामले निरन्तर प्रकाश में आ रहे है वही गुमटी मालिको की माने तो उनका कहना था कि नपा द्वरा किसी को भी गुमटी रखने की परमिशन नही है नेता नगरी ओर पावर के दम पर अवैध रूप से गुमटियां रखी जाती है नपा द्वरा केवल गरीबो को परेशान किया जा रहा है।कार्यवही निष्पक्ष ओर सभी पर एक जैसी होनी चाहिए।बुधवार को एक ऐसा ही मामला सामने आया जहा शहर के प्राइवेट बस स्टैंड पर अवैध रूप से रखी गई गुमटी संचालक द्वरा नपा से गुमटी की एनओसी ओर लाइट कनेक्शन मांगा गया था,जब कि नपा द्वरा वर्तमान में गुमटी पर नाही एनओसी ओर नाही लाइट कनेक्शन दिए जा रहे है जिसको लेकर गुमटी संचालक द्वरा नपा की 181 पर शिकायत की गई थी मामले में नपा सीएमओ गिरिमा पाटीदार के निर्देश पर नपा कर्मी हेमन्त कलोशिया अपने नपा कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे और अवैध रूप से रखी गई गुमटी को हटाने की कार्यवही की गई इस दौरान मोके पर गुमटी संचालक द्वारा नपा कर्मी के साथ अभद्रता की गई परंतु न पाकर में द्वारा मौके से गुमटी हटाकर उसे जप्त किया गया। उक्त मामले में नपा कर्मी हेमंत कलोशिया ने जानकारी देते हुए बताया कि बस स्टैंड पर अवैध रूप से गुमटी रखी गई थी और संचालक द्वारा एनओसी व लाइट कनेक्शन की मांगा जा रहा था जबकि नगर पालिका में अभी किसी को भी एनओसी व लाइट कनेक्शन नहीं दिए जा रहे हैं जिसकी शिकायत संचालक द्वारा 181 पर की गई उक्त शिकायत के निराकरण को लेकर नगर पालिका सीएमओ के निर्देश पर आज यहां से गुमटी हटाई गई है गुमटी हटाने के दौरान संचालक द्वारा मेरे साथ अभद्रता की गई।वही गुमटी संचालक के परिजन मोहम्मद अजगर ने जानकारी देते हुए बताया कि हमने नगरपालिका से एनओसी और लाइट का कनेक्शन मांगा था सागर मंथन,बदले में नगरपालिका ने हमें यहां से बेदखल करते हुए हमारी गुमटी उठा ली हमारे द्वारा नगरपालिका कर्मचारी के साथ कोई भी अभद्रता नहीं की गई है शहर में जितनी भी गुमटियां लग रही है वह नगरपालिका के नहीं बल्कि नेता नगरी व पावर के दम पर लग रही है नगरपालिका गरीबों को परेशान करने का काम कर रही है सागर मंथन,यदि कार्रवाई हो तो सबके साथ एक जैसी हो हमें हमारी गुमटी वापस दी जाए या गुमटी का मुआवजा दिया जाए।

Top