उमरिया। प्रदेश सरकार की मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह निकाह योजना से उन गरीब परिवारों को चिंता से मुक्त कर दिया है जो बेटी के विवाह के लिए जमीन या गहने गिरवी रखते थे या बेंच देते थे, मुख्यमंत्री डा0 मोहन यादव की इस योजना से हजारों कन्याओं के विवाह धूमधाम से वैदिक रीति से सम्पन्न हो रहें हैं। इन विवाहों की सम्पूर्ण व्यवस्था शासन व्दारा की जा रही है। नव वर वधू के खाते में 49 हजार रूपये एवं विवाह व्यवस्था में 6 हजार रुपये कुल 55 हजार रुपये खर्च किये जाते है। प्रशासन घराती पक्ष से उत्तर दायित्व का वहन करता है तो जन प्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक विवाह के साक्षी बनते हैं। उक्त आषय के विचार विधायक बांधवगढ शिवनारायण सिंह ने करकेली जनपद प्रांगण में आयोजित मुख्यमंत्री कन्या विवाह, निकाह योजना कार्यक्रम को संबोधित करते हुए व्यक्त किए । आपने कहा कि केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार ने अनेको हितग्राही मूलक योजनाओं का संचालन किया है। बेटियो के जन्म से लेकर विवाह तक कि व्यवस्था सरकार ने की है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष अनुजा पटेल ने कहा कि बेटियों के जन्म होने पर उन्हें लाड़ली लक्ष्मी योजना का लाभ, विवाह की उम्र होने पर मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना का लाभ, महिलाओं को मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना का लाभ , धुएं से मुक्ति दिलाने के लिए उज्ज्वला योजना का लाभ दिया जा रहा है। योजनाओं का लाभ महिलाएं आत्म निर्भर हुई है और तरक्की की राह पर निरंतर रूप से चल रही है। कार्यक्रम में 168 कन्याओं का विवाह वैदिक रीति मंत्रोच्चारण के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम में सुनीता कोल, ममता कोल, रानूबाई, सावित्री रैदास, करिष्मा रौतेल तथा ललिता बाई को 49 हजार का चेक भेंट किया। कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन ने कहा कि मुख्यमंत्री कन्या विवाह, निकाह योजना से वर वधुओ की शादी कराकर उनके जीवन में खुषियों लाने का कार्य किया जा रहा है। इसके साथ ही प्रदेष सरकार व्दारा सर्वहारा वर्ग के लिए अनेको योजनाएं संचालित की है, जिसका लाभ भी आम लेकर अपने जीवन स्तर को उंचा उठा रहे है। योजनाओ के क्रियान्वयन से हर वर्ग को योजनाओं का लाभ मिल रहा है। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जनप्रतिनिधि आसुतोष अग्रवाल ने नये जीवन की शुरूआत करने वाले नव वर वधू को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत उमरिया अभय सिंह, एस डी एम बांधवगढ़ रीता डेहरिया, सी ई ओ जनपद पंचायत राजेन्द्र त्रिपाठी, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष पूनम साहू, जिला पंचायत सदस्य मीना कैलाष सिंह, केषव वर्मा, ओंमकार सिंह, शैलेन्द्र व्दिवेदी, जनपद सदस्य राधा झारिया, लल्ली बाई, पुष्पेनद्र सिंह रघुवंषी, सरपंच ग्राम पंचायत करकेली संगीता सिंह, दीपू छत्तवानी , शंभू लाल खट्टर, सहित नव जोडे एवं बडी संख्या में उनके अभिभावक उपस्थित रहे।