उमरिया जिले के नौरोजाबाद तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत गहिराटोला के ग्राम करौंदी मे प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना के तहत तहसील स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया, कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि ग्राम पंचायत गहिराटोला के सरपंच सुखी राम चौधरी के द्वारा माँ सरस्वती के तैल्य चित्र पर दीप प्रचलित कर किया गया, तत्पश्चात कार्यक्रम मे उपस्थित प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना के हितग्राहियों को दिल्ली मे आयोजित प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का एलईडी के माध्यम से लाइव प्रसारण दिखाया गया, तत्पश्चात स्वामित्व योजना के पात्र हितग्राहियों फूल सिंह पिता नंदू सिंह गोड़,राम बली पिता हनुमान सिंह गोंड,देव सिंह पिता हनुमान सिंह गोंड,दलपत सिंह,गिरधारी सिंह,जय सिंह,कृष्ण पाल सिंह,राजेश सिंह,सत्यभान सिंह,तुले सिंह,रामकली बाई सिंह,बंसधारी सिंह,ध्यान सिंह सभी निवासी, करौंदी को,कार्यक्रम के अतिथियों पाली एस डी एम, टी आर नाग, नौरोजाबाद तहसीलदार अभय नंद शर्मा, एवं ग्राम पंचायत गहिराटोला के सरपंच सुखी राम चौधरी के द्वारा हित लाभ प्रमाण पत्र वितरित किया गया।