सडक परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय , भारत सरकार द्वारा संपूर्ण म0प्र0 में दिनांक 01-01-25 से 31-01-25 तक “ सडक सुरक्षा माह -2025 परवाह ” थीम अंतर्गत सडक दुर्घटनाओं में मृत्यु दर में 10 प्रतिशत तक कमी लाने के उददेश्य से जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है साथ ही लगातार चालानी कार्यवाही की जा रहा है । इसी तारतम्य में पुलिस अधीक्षक नीमच श्री अंकित जायसवाल , अति. पुलिस अधीक्षक श्री नवलसिंह सिसोदिया, नगर पुलिस अधीक्षक की अभिषेक रंजन के निर्देशन में सूबेदार सोनू बडगुर्जर एवं यातायात टीम सउनि अशोक मोड, सउनि ब्रजेश परिहार, सउनि चंद्रप्रकाश सांखला, सउनि पीडी डोडीयार, प्रआर गोपाल सोनी, प्रआर सुभाष परमार, प्रआर प्रताप पटेल, आर क्रष्ण कुमार सैनी, सैनिक प्रितम कुमार द्वारा यातायात जागरूकता के अंतर्गत शहर के दक प्लाजा, स्पेंटा पेट्रोल पंप , मंगलम रिसोर्ट पर चालानी कार्यवाही हेतु चैकिंग टीम लगाई जिसमें चालानी कार्यवाही के दौरान वाहन चालको को यातायात नियमों का पालन करने एवं हेलमेट पहनने की सलाह दी गई एवं यातायात नियमो का पालन करने हेतु जागरूक किया गया । साथ ही चालानी कार्यवाही के दौरान हेलमेट, सीट बेल्टव, तीन सवारी, ब्लैजक फिल्मा आदि शिर्षो में चालानी कार्यवाही की गई । बस स्टैषण्ड पर वाहन चैकिंग के दौरान लगभग 10 बसो को चैक किया गया जिसमे बसो के परमिट, फिटनेस आदि कागजात चैक किये गये तथा बसो में फस्टटेड बॉक्सं, इमरजेंसी गेट, महिला सीट , ड्रायवर वर्दी आदि चैक किये गये एवं 05 बसो मे कमी पाये जाने पर चालानी कार्यवाही की गई । बस चालको एवं परिचालको को यातायात नियमो का पालन करने हेतु पाबंद किया गया । आज दिनांक को चालानी कार्यवाही के दौरान कुल चालान 37 बनाये जाकर समन शुल्कक 16100 रूपये की राशि वसूल की गई ।.......... अपील - यातायात पुलिस द्वारा सभी वाहन चालकों से हेलमेट पहनकर वाहन चलाने एवं सीट बेल्ट लगाकर निर्धारित गतिसीमा का पालन करने एवं शहरवासियों से अपील की गई की अपने नाबालिग बच्चो को वाहन चलाने नही देवे।