रिपोर्टर अजीमुल्ला खान रामपुरा/नीमच(मप्र):- यूं तो प्रदेश सरकार किसानों को लुभाने के नए नए तरीके इजाद करती रहती हैं लेकिन वही बिजली विभाग भ्रष्टाचारी और मनमानी के चलते सरकार के मंसूबों पर पलीता लगाते नजर आ रही है ग्रामीणों के अनुसार विगत कुछ माह से बिजली विभाग द्वारा फिजिकल बिजली बिल व्यवस्था बंद करदी गई और बिजली बिल का मेसेज अधिकृत मोबाइल नंबर पर मैसेज माध्यम से दिया जा रहा जिसके चलते कई ग्रामीण उपभोक्ताओं के मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड नही होने के कारण बिजली बिल समय से नही भर पाने के कारण घरेलू बिजली बिल 200- 300 रू के बाकी चलते बिजली विभाग रामपुरा जिला नीमच द्वारा समीपस्थ ग्रामीण क्षेत्र हरिपुरा दुधलाई लसुड़िया के ग्रामों में बिजली वितरण करने वाले ट्रांसफार्मर को निकाल लिया गया जिसके चलते संबंधित पूरा ग्रामीण क्षेत्र अंधेरे की भेंट चढ़ रहा है ज्ञात हो इसी बिजली विभाग रामपुरा के भ्रष्ट लाइनमैन अधिकारियो अधिकृत ठेकेदारों की मिली भगत के चलते गत 3 माह पूर्व समीपस्थ ग्राम बस्सी ब्लॉक में शासन की सुपर विजन योजना के नियमो को तांक पर रखते हुए फर्जी दस्तावेजों की भर्ती कर ट्रांसफार्मर लगाया गया था साथ ही किसानों को 24 घंटे बिजली प्रदाय करने का लालच देकर लाखो रुपयों की ठगी भी की गई थी जिसकी जांच अनवरत हैं सवाल यह है की जब शासन नियमो को तांक पर रख बिजली विभाग रामपुरा के जिम्मेदार फर्जी ट्रांसफार्मर लगा सकते हैं तो फिर ग्राम हरिपुरा दुधलाई लसुड़िया ग्रामीण क्षेत्र के ट्रांसफार्मर हटा कर कौनसा पारितोषिक लेना चाहते है उक्त मामले में इनका कहना:- ट्रांसफार्मर हटाने से कई उपभोक्ताओं द्वारा बिजली बिल भर दिया गया___ उपयंत्री रामपुरा अमित चौरसिया