logo

ग्राम खातीखेड़ा में गणतंत्र दिवस बड़े ही हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया, गणतंत्र दिवस के पर्व पर सरपंच द्वारा पंचायत के सभी विद्यालयों के बच्चों को जूते चप्पल किए वितरित।

जाट। ग्राम खातीखेड़ा में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस की 76वीं वर्षगांठ बड़े ही हर्षोउल्लास व उमंग के साथ मनाया गया। इस अवसर पर ग्राम पंचायत भवन पर सरपंच पूजा गुर्जर द्वारा झंडा वंदन किया गया। इसके पूर्व सरपंच पूजा गुर्जर,जनपद सदस्य लाभचंद भील , सचिव अर्जुन सिंह चौहान व सभी पंचों द्वारा मां सरस्वती की तस्वीर पर माल्यार्पण व दिप प्रज्वलित कर विधिवत पूजा अर्चना की गई।इस अवसर पर सरपंच पूजा गुर्जर द्वारा सभी ग्राम वासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी गई। वह कार्यक्रम के पश्चात पंचायत में पधारे हुए सभी ग्राम वासियों को मिठाई वितरित की गई l ग्राम पंचायत खाती खेड़ा मे आने वाले बालक प्राथमिक व माध्यमिक विद्यालयों के बच्चों को सरपंच द्वारा जूते व चप्पल वितरित किए गएl जिसमें ग्वालियर कला, ग्वालियर खुर्द, काबरिया खेड़ी, लक्ष्मीपुरा , खातीखेड़ा, रूपपुरा, बागपुरा के विद्यालय के 300 बालक- बालिकाओं को जूते चप्पल वितरित किए गएl इस अवसर पर सरपंच पूजा गुर्जर, सचिव अर्जुन सिंह चौहान, सहायक सचिव डालचंद धाकड़, हल्का पटवारी गिरीश पाल, जनपद सदस्य लाभचंद भील, समाजसेवी राधाकृष्ण गुर्जर व सभी स्कूलों के प्राचार्य, शिक्षक व ग्रामवासी उपस्थित थे l

Top