logo

निंबाहेड़ा नगर कांग्रेस कमेटी ने नगर पालिका के वार्डों के परिसीमन एवं उनके पुनर्गठन को लेकर बरती गई त्रुटियों, नियमों के विपरीत गठित किए गए वार्डो को लेकर दर्ज़ करवाई आपत्ति।

निंबाहेड़ा नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बंशीलाल रायवाल ने उच्च अधिकारियों को पत्र,ईमेल,वॉट्सएप के माध्यम से नगर पालिका निंबाहेड़ा द्वारा प्रस्तुत किए गए वार्डो के परिसीमन एवं उनके पुनर्गठन 2025 को लेकर अपनी आपत्ति दर्ज करवाई है। पेच एरिया स्थित कांग्रेस कार्यालय से जारी विज्ञप्ति के अनुसार निंबाहेड़ा नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बंशीलाल रायवाल ने जानकारी देते हुए बताया निंबाहेड़ा नगर पालिका में उक्त वार्डों एवं उनके परिसीमन एवं पुनर्गठन में बरती गई अनियमितताओ, त्रुटियों तथा नियमों के विपरीत गठित किए गए वार्डो को लेकर रविवार को चित्तौड़गढ़ ज़िला कलेक्टर, निंबाहेड़ा नगर पालिका प्रशासक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी नगर पालिका निंबाहेड़ा को पत्र,ईमेल एवं वॉट्सएप के माध्यम से नगर पालिका निंबाहेड़ा द्वारा प्रस्तुत किए गए वार्डो के परिसीमन/पुनर्गठन के अंतर्गत निर्मित वार्डो में अनियमिताओ,त्रुटियों के साथ ही नियमों के विपरीत किए गए परिसीमन को लेकर नगर कांग्रेस कमेटी ने जनभावनाओं को ध्यान में रखते हुए आपत्ति दर्ज करवाई है। आपत्ति दर्ज करवाते हुए रायवाल ने कहा कि नगर पालिका द्वारा सत्ताधारी दल एवं उसके नेताओं के प्रभाव में आकर नियमों के विपरीत जाते हुए वार्डो का पुनर्गठन किया है जो की जन भावना के पूरी तरह विपरीत है। नगर पालिका द्वारा परिसीमन करते हुए ना तो जनसंख्या अनुपात का ध्यान दिया गया और ना ही नेशनल हाईवे क्रॉस ना करने के नियम का और ना ही अत्यधिक क्षेत्रफल में वार्ड ना फैले होने के नियम की पालना की गई। साथ ही वर्ष 2011 की जनगणना में बने हुए सांख्यिकी ब्लॉक को भी गलत तरीके से तोड़ते हुए इधर-उधर किया गया है जो की पूर्ण रूप से अनुचित है। इसी तरह भारी ट्रैफिक दबाव वाले मुख्य मार्गो को भी इधर से उधर तोड़ते हुए वार्डो का पुनर्गठन किया गया। उदाहरण के तौर पर जेके ऑफीसर कॉलोनी एवं जेके वर्क्स कॉलोनी के साथ उनकी चार दिवारी के बाहर स्थित आरके कॉलोनी, कृष्णा नगर,बंजारा बस्ती,कुसुम गार्डन क्षेत्र इत्यादि आबादी को जोड़ने का प्रस्ताव किया गया है जो पूरी तरह अनुचित है। इसी क्रम में पुराने शहर की आबादी को भी इस तरह से तोड़ा मरोड़ा गया है कि नव प्रस्तुत वार्ड बेतरतीब बने हैं, जिससे पुराने शहर की आबादी को अपने जनप्रतिनिधि की पहचान करने में ही समय लग जाएगा, क्योंकि एक-एक गली में चार पार्षद निर्वाचित होंगे जिसे पुराने शहर में सदैव भ्रम की स्थिति बनी रहेगी जिससे विकास कार्यों में बाधा उत्पन्न होगी। नगर कांग्रेस अध्यक्ष बंशीलाल रायवाल ने जन भावनाओं के आधार पर अव्यवस्थित निर्मित वार्डो को चिन्हित कर आपत्ती दर्ज करवाई है साथ ही अधिकारियों से निवेदन किया है कि जब भी इस आपत्ति पर सुनवाई हो तो हमें सूचित करें ताकि हम जनता का पक्ष पूरी मजबूती से सत्ता एवं प्रशासन के सामने रख सकें।

Top