रिपोर्ट- पप्पू देतवाल। निंबाहेड़ा। नगर पालिका निम्बाहेड़ा एवं मॉर्निंग क्लब निम्बाहेड़ा के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित 5 दिवसीय राज्य स्तरिय रात्रिकालीन फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ छोटी सादड़ी पंचायत समिति के उप प्रधान विक्रम आंजना के मुख्य आतिथ्य में एवं नगर पालिका अध्यक्ष सुभाषचंद्र शारदा की अध्यक्षता में व पालिका उपाद्यक्ष परवेज अहमद, पार्षद मनोज पारख, रविप्रकाश सोनी, कॉंग्रेस मण्डल अध्यक्ष आजाद बापू, समाजसेवी जकि अहमद आदि के विशिष्ट आतिथ्य में किया गया। इस मौके पर अतिथियों ने ख़िलाडियो से परिचय प्राप्त कर उनकी हौसला अफजाई की। इस अवसर पर मॉर्निंग क्लब के रोमी पोरवाल, मोहम्मद कुरेशी, यूसुफ खान, इफ्तेखार अहमद उर्फ पातीं, डॉ.समीर खान, भैय्या भाई कुरेशी आदि द्वारा अतिथियों का साफा पहनाकर व पुष्प माला पहनाकर स्वागत किया गया। रात्रिकालीन प्रतियोगिता का शुभारंभ मैच मेवाड़ यूनिवर्सिटी चित्तौड़गढ़ एवं केम्पर्स गंगरार के बीच खेला गया जिसमें मेवाड़ यूनिवर्सिटी चित्तौड़गढ़ ने 4-0 से जीत दर्ज की।