logo

अब 19 को सीएम के आने की संभावना, प्रशासनिक हलकों मे तेज हुई सुगबुगाहट, नौरोजाबाद मे शुरू हुई तैयारियां।

नौरोजाबाद ,उमरिया प्रदेश के मुखिया डॉ. मोहन यादव के जिला प्रवास की सुगबुगाहट एक बार फिर तेज हो गई है। सूत्रों के मुताबिक सीएम 19 फरवरी को नौरोजाबाद आयेंगे। उनके संभावित आगमन को देखते हुए संभाग भर के वरिष्ठ अधिकारी सक्रिय हो उठे हैं। सोमवार को सुबह 11 बजे जहां शहडोल जोन के पुलिस महानिरीक्षक अनुराग शर्मा, एसपी निवेदिता नायडू, एएसपी प्रतिपाल सिह महोबिया, एसडीओपी पाली एससी बोहित सहित महकमे के अन्य आला अफसरों सहित नौरोजाबाद पहुंचे। वहीं दूसरे टाईम कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन, एडीएम शिवगोविंद मरकाम, एसडीएम आदि ने शहर मे कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। स्व. अटल जी की प्रतिमा का अनावरण सीएम बनने के बाद डॉ. मोहन यादव जिले के पहले सार्वजनिक कार्यक्रम मे शिरकत करेंगे। हलांकि इससे पूर्व लोकसभा चुनाव के दौरान डॉ. यादव का आगमन हुआ था। जोकि उनका चुनावी दौरा था। सूत्रों के मुताबिक मुख्यमंत्री नौरोजाबाद मे मुख्य रूप से देश के पूर्व प्रधानमंत्री पं. अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का अनावरण, जिले के अनेक विकास कार्यो का शिलान्यास व भूमिपूजन करने के पश्चात स्थानीय रामलीला मैदान मे एक जनसभा को संबोधित करेंगे। आज आयेगा अधिकारिक कार्यक्रम गौरतलब है कि कई दिनो से मुख्यमंत्री डॉ. यादव के नौरोजाबाद आने की सूचना मिल रही थी। सबसे पहले 13 फरवरी को उनका प्रवास होना था। फिर यह टल कर 15 तथा 17 फरवरी हुआ। अंतत: 19 तारीख को उनके आगमन का दिन मुकर्रर हो गया। जानकारी के मुताबिक आयोजन स्थल पर पण्डाल आदि लगाने का कार्य प्रारंभ हो गया है। सूत्रों का कहना है कि आज 18 फरवरी को मुख्यमंत्री जी के दौरे का अधिकारिक कार्यक्रम आ जायेगा। सीएम के कार्यक्रम को देखते हुए जहां जिले का प्रशासनिक अमला मुस्तैद हो गया है, वहीं भाजपा कार्यकर्ताओं और नागरिकों मे उत्साह का माहौल है।

Top