चित्तोडगढ।-केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो कोटा ने कार्यवाही करते हुए एक बस से भारी मात्रा में अफीम और डोडाचूरा जप्त करते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मादक पदार्थ नीमच जिले के मालखेडा से लोड किया था और पुलिस ने मालखेडा के तस्कर को भी गिरफ्तार किया है। केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो कोटा ने चित्तौड़गढ़ में बड़ी कार्रवाई की है। ब्यूरो की टीम ने बस में लेकर जा रहे डोडाचूरा और अफीम जब्त करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। डोडाचूरा और अफीम की कीमत लगभग एक करोड़ रुपए बताई जा रही है। यह डोडाचूरा और अफीम जोधपुर में सप्लाई की जानी थी। यह माल नीमच के एक व्यक्ति ने रखवाया था। टीम ने वहां दबिश दी और आरोपी को पकड़ लिया। उप नारकोटिक्स आयुक्त विकास जोशी ने बताया कि निरीक्षक अभिमन्यु शर्मा को सूचना मिली थी कि एक बस से डोडाचूरा और अफीम सप्लाई की जा रही है। ऐसे में एक टीम चेतक टोल प्लाजा निंबाहेड़ा भेजी गई। वहां हंस ट्रैवल्स की एक लग्जरी बस को रुकवा कर नारकोटिक्स ब्यूरो ऑफिस चित्तौड़गढ़ लाया गया और तलाशी ली गई। बस में 30 थैलियों में 59.620 किलो अफीम और दो कट्टों में 34.550 किलो डोडाचूरा मिला। एमपी के नीमच से लोड किया माल— बस के ड्राइवर इंदौर निवासी रामनिवास पुत्र कांता प्रसाद रघुवंशी और कंडक्टर बडवानी, एमपी निवासी दीपक पुत्र नत्थू यादव को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई तो बताया कि यह माल मालखेड़ा नीमच से लोड किया गया था। यह बस उत्तर प्रदेश के इटावा से आ रही थी। ड्राइवर के बताए एड्रेस पर एक और टीम एमपी के नीमच पहुंची और संदिग्ध व्यक्ति के घर पर दबिश दी। वहां पर नीमच निवासी कमलेश पुत्र हरिराम पाटीदार को डिटेन कर चित्तौड़गढ़ लाया गया, जहां पूछताछ के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। इस माल की कीमत लगभग एक करोड़ रुपए की बताई जा रही है। आरोपी ने बताया कि यह माल जोधपुर सप्लाई होना था।