विगत दिवस थाना पिपलियामंडी द्वारा ऑपरेशन मुस्कान के अंतर्गत अपह्रत नाबालिग बालिका को रेवाड़ी (हरियाणा) से सकुशल दस्तयाब करने पर बालिका के परिजनों द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय मंदसौर में पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक आनंद का शॉल एवं पुष्पगुच्छ देकर किया गया सम्मान थाना पिपलियामंडी क्षेत्रांतर्गत नाबालिग बालिका को अज्ञात बदमाश बहला फुसलाकर अपने साथ ले गए थे, जिस पर से नाबालिग बालिका के परिजनों द्वारा थाना पिपलियामंडी एवं पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक आनंद से बालिका को सकुशल दस्तयाब करने हेतु शिकायत दर्ज करवाई थी, जिस पर से पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक आनंद के निर्देशन में थाना पिपलियामंडी द्वारा उक्त नाबालिग बालिका को रेवाड़ी हरियाणा से सकुशल दस्तयाब कर लिया गया था। जिसपर से आज आज दिनांक 17.03.25 को उक्त बालिका के परिजनों द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंच कर पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक आनंद का शॉल एवं पुष्पगुच्छ देकर सम्मान किया गया एवं पुलिस अधीक्षक मंदसौर एवं मंदसौर पुलिस का हार्दिक आभार माना।