रिपोर्ट- दशरथ माली रामपुरा। ग्राम पंचायत देवरान के अंतर्गत आने वाले ग्राम आमलिया निवासी प्रभु लाल पिता भेरूलाल बंजारा की रोड की खाई के अंदर गिरने की वजह से मौत हो गई। और नहर गांधी सागर से होते हुए ग्रामीण इलाकों में डाली जा रही हैं जो कि रोड के पास डाली जा रही हैं जिससे आए दिन रोड पर हादसे होते रहते हैं इसका मुख्य कारण है कि पाइपलाइन रोड से 3 फीट की दूरी पर के अंदर ही डाली जा रही हैं और कोई सिग्नल भी नहीं लगाया गया है रोड के पास रास्ता कम होने की वजह से आए दिन हादसे होते रहते हैं इसकी जिम्मेदारी नहर की पाइप लाइन डालने वाले ठेकेदार की लापरवाही सामने दिखाई दे रही है प्रभुलाल पिता भेरूलाल बंजारा जो कि किसी काम से अपने गांव आमलिया से जन्नोद की तरफ जा रहा था। रोड पर कोई सिग्नल ना होने की वजह से अंधेरा होने की वजह से रोड पर जिसकी वजह से रोड पर मिट्टी डाल रखी थी। वह दिखाई नहीं दी इसका पाइपलाइन वाले ने कोई संकेत भी नहीं लगा रखा था जिसकी वजह से प्रभुलाल पिता भेरूलाल बंजारा की खाई में गिरने से मौत हो गई। इसकी संबंधित थाने पर रिपोर्ट भी डलवाई गई हैं और संबंधित थाने का ग्रामीणों द्वारा घेराव भी किया गया है जिसकी वजह से प्रभुलाल पिता भेरूलाल बंजारा को न्याय मिले और पाइपलाइन वाले ठेकेदार पर एफआईआर दर्ज हो।