नीमच। आंगनवाड़ी में पदस्थ एक सहायिका आज अचानक गश खाकर जमीन पर गिर गई, जिसे 108 एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल लाया गया। जहां उन्हें उपचार के लिए भर्ती कराया गया, और उनकी हालत में अब काफी हद तक सुधार भी है। दरसअल, सहायिका यशोदा पति बालू (36) रोजाना की तरह शुक्रवार को भी ग्राम अरनिया मांगीर स्थित आंगनवाड़ी कैंद्र पर पहुंची। जहां वें अचानक गश खाकर जमीन पर गिर गई, जिसकी सूचना आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहित ग्रामीणों ने एंबुलेंस को दी। सूचना मिलते ही ईएमटी राहुल कुमार पाटीदार और पायलेट अर्जुन कच्छावा मौके पर पहुंचे। फिर एंबुलेंस की मदद से सहायिका यशोदा को जिला अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टरों द्वारा उनका उपचार किया गया, और अब उनकी हालत में काफी सुधार भी है।