logo

श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर बरथून की जमीन पर था बंशीलाल और बाबुलाल का अवैध कब्जा, प्रसाशन ने कब्जा लेकर मंदिर पुजारी को सोंपी जमीन।

मनासा। कलेक्टर हिमांशु चन्द्रा के निर्देशन में शासन संधारित मंदिरों की भूमियों का संरक्षण किया जा रहा है। इसी क्रम में बुधवार को अनुविभागीय अधिकारी राजस्व उपखण्ड मनासा पवन बारिया के मार्गदर्शन में तहसीलदार मुकेश निगम द्वारा न्‍यायालयीन प्रकरण में गठित दल द्वारा श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर बरथून की स्थित देव भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाया। शासन संधारित भूमि सर्वे नंबर 1348 रकबा 0.990 भूमि पर बंशीलाल, बाबुलाल पिता रामा जाति बंजारा निवासी बरथून द्वारा वर्षों से देवस्थान की भूमि पर अवैध कब्जा किया गया था। जिसे प्रशासन कार्यवाही करते हुए अपने कब्जे में लेकर वर्तमान पुजारी को भूमि का कब्जा दिलाया गया। उक्त कार्य तहसीलदार मनासा के निर्देशन में राजस्व, पुलिसबल एवं कोटवार के संयुक्त दल द्वारा किया।

Top