logo

कुकडेश्वर पुलिस को मिली सफलता नकबजनी के 03 प्रकरणो मे 07 माह से फरार 9000 रुपये का ईनामी बदमाश चढा प

कुकड़ेश्वर। जिला पुलिस अधीक्षक महोदय नीमच श्री सूरज कुमार वर्मा द्वारा चोरी एवं नकबजनी के अपराधों में चलाये जा रहे अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री सुंदर सिंह कनेश एवं सुश्री यशस्वी शिंदे अनुविभागीय अधिकारी महोदय मनासा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कुकडेश्वर निरीक्षक संदीप तोमर के नेतृत्व में पुलिस थाना कुकडेश्वर की टीम को नकबजनी के 03 प्रकरणो में फरार चल रहा ईनामी बदमाश को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई। घटनाओ का विवरण:- दिनांक- 09.06.2022 कि दरम्यानी रात में नयापुरा कुकडेश्वर स्थित पवन खाती के घर से अज्ञात चोरों द्वारा ताला तोड़कर जेवर व नगदी चोरी कर ले गये थे जिसमें फरियादी द्वारा थाना कुकडेश्वर पर अप.क्र. 128/2022 धारा 457, 380 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कराया गया था तथा दिनांक 22.06.2022 कि दरम्यानी रात में नई आबादी कुण्डला स्थित लालसिंह डांगी के घर से अज्ञात चोरो द्वारा ताला तोड़कर जेवर व नगदी चोरी कर ले गये थे जिसमें फरियादी द्वारा थाना कुकडेश्वर पर अप.क्र. 145/2022 धारा 457, 380 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कराया गया था तथा दिनांक 26.06.2022 कि दरम्यानी रात में नीम चौक कुकडेश्वर स्थित संजय सोनी की जयश्री ज्वेलर्स दुकान से अज्ञात चोरों द्वारा ताला तोड़कर जेवर व नगदी चोरी कर ले गये थे जिसमें फरियादी द्वारा थाना कुकडेश्वर पर अप.क्र. 149/2022 धारा 457, 380 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कराया गया उक्त तीनो प्रकरण में पतारसी करते हुए पूर्व मे तीन आरोपी गिरफ्तार किये गये थे शेष आरोपीयो की पतारसी के दौरान आरोपी अजय पिता राजु बाछडा नि. मोया को गिरफ्तार कर आरोपी के कब्जे से पृथक पृथक अपराध में मश्रुका जप्त किया गया। आरोपी द्वारा बताये अन्य साथीयों की तलाश जारी है। उक्त कार्यवाही में सराहनीय भुमिका:- निरीक्षक संदीप तोमर, सउनि दिलीप कुमार, प्रआर रुद्रप्रतापसिंह प्रआर मनोज भाटी, प्रआर नरेन्द्र मालवीय एवं प्रआर विशाल गंगवाल की सराहनीय भूमिका रही।

Top