जाट के निकट स्थित ग्राम पंचायत श्रीपूरा के ग्राम कुतली में दबंगों द्वारा गायो की चरनोट चरनोई, शासकीय कन्टूर व तलाई की लगभग 30 से 40 बिघा से भी अधिक भूमि पर अवैध रूप से अतिक्रमण एवं कब्जे का बड़ा मामला सामने आया है।शिकायत कर्ता ग्रामीणों के अनुसार ग्राम पंचायत सरपंच एवं सचिव को कहने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं हो पा रही है।जब सैया भए कोतवाल तो डर काहे का,यह कहावत यहां हकिकत मे सही साबित होती दिखाई दे रही है।ग्राम पंचायत श्रीपूरा के ग्राम कुतली के ग्रामीणों के द्वारा ग्राम के चौकीदार (कोतवार) सहित लगभग 20 से भी अधिक अतिक्रमण कर्ताओ की लिखित मे नामजद शिकायत करते हुए गोमाता की चरनोई,शासकिय तलाई व कन्टूर की जमीन को मुक्त कराए जाने की मांग की है।ग्रामीणो के अनुसार अतिक्रमण कर्ताओ के द्वारा गत दिनो चरनोई की भूमि के चारों तरफ रात्रि में जेसीबी मशीन चलाकर खाई बना दी गई है।ग्रामीणों द्वारा विरोध करने पर समूह बनाकर गाली गलौच, लड़ाई झगड़ा करने एवं मारपीट पर उतारू हो रहे हैं।ग्रामीणों ने इसकी शिकायत स्थानीय कस्बा पटवारी से भी की। इसके बाद कस्बा पटवारी ने मौका स्थल पर देखकर शीघ्र उच्च अधिकारियों को अवगत कराने की बात कही।शुक्रवार को लगभग 60/70 से भी अधिक ग्रामीण महिला पुरुषों के द्वारा रतनगढ़ तहसील कार्यालय में एकत्रित होकर तहसीलदार बी.एल. डाबी को ज्ञापन सोंपकर शीघ्र ही शासकीय कन्टूर, चरनोई की जमीन व तलाई को अतिक्रमण कर्ताओ के कब्जे से मुक्त कराए जाने की मांग की।इस दौरान सभी ग्रामीण एकजुट होकर रतनगढ़ पुलिस थाने में भी पहुंचे।एवं थाना प्रभारी विरेन्द्र झा के नाम आवेदन देकर अपनी सुरक्षा की भी मांग की।रतनगढ़ तहसीलदार को ज्ञापन देने के पश्चात सभी ग्रामीणों ने कलेक्टर कार्यालय नीमच में पहुंच कर कलेक्टर महोदय के नाम भी ज्ञापन दिया। और चरनोई की भूमि को अतिक्रमण कर्ताओं के अवेध कब्जे से मुक्त कराने के लिए न्याय की गुहार लगाई।ज्ञात रहे कि सरकार के द्वारा गोवंश की रक्षा के लिए पूरे देश प्रदेश में अलग से चरनौट चारागाह की भूमि आरक्षित कर रखी है।जिसे खरीदना बेचना या उस पर कब्जा करना पूर्णतया कठोर दण्डनीय अपराध की श्रेणी में आता है।लेकिन आजकल क्षेत्र में भूमाफियाओं एवं दबंगो के द्वारा बहुतायत से बैखोफ होकर चरनोई की भूमि पर अवैध रूप से कब्जा एवं अतिक्रमण किया जा रहा है।एवं शासन को गुमराह करने के लिए इस पर खेती भी शुरू कर दी जाती है।इस संबंध में पटवारी फिरोज खान से चर्चा करने पर उन्होने बताया कि ग्रामीणों की शिकायत पर मेने मौका स्थिति पर जाकर देखा है।जहां पर अतिक्रमण कर्ताओ के द्वारा रात्रि में जेसीबी से खाई लगा दी गई थी।मेने उच्च अधिकारियों को इस मामले मे अवगत करा दिया है।शीघ्र ही अतिक्रमण कर्ताओ के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए शासकीय चरनोई की भूमि को मुक्त कराया जाएगा।