इन्दिरा गाँधी शहरी रोजगार गारंटी योजना के तहत ‘‘काम पाओ अभियान’’ के द्वितीय चरण के क्रियान्वयन के लिए 17 मार्च, शुक्रवार को नगरीय निकाय मुख्यालयों पर रोजगार शिविरों का आयोजन किया जायेगा। ‘‘काम पाओ अभियान’’ के तहत 17 मार्च, शुक्रवार को नगर परिषद जालोर के कार्यालय में रोजगार शिविर का आयोजन किया जायेगा। इसके अलावा जिले की भीनमाल, सांचौर व रानीवाड़ा नगरपालिका में भी रोजगार शिविरों का आयोजन होगा। रोजगार शिविर के दौरान श्रमिकों की शिकायतों व समस्याआें का त्वरित निस्तारण कर अधिक से अधिक श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध करवाया जायेगा। नए जॉब कार्ड बनवाये जायेंगे तथा जनाधार कार्ड में बैंक खाता संख्या व आईएफएससी कोड का अपडेशन, श्रमिकों की भुगतान संबंधी समस्याआें का समाधान किया जायेगा। श्रमिकों को कार्य की मांग के पश्चात् कार्यस्थल पर शत-प्रतिशत उपस्थिति देने के लिए प्रेरित किया जायेगा। श्रमिकों को 1 अप्रेल, 2023 से श्रमिकों को 125 दिवस का रोजगार उपलब्ध करवाया जायेगा। शिविर में योजना से जुड़े निकाय के अधिकारी व राजीव गाँधी युवा मित्र उपस्थित रहेंगे तथा निकाय क्षेत्र में आने वाले बैंकों के प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया जायेगा।