logo

युवा संवाद कार्यक्रम के लिए युवा मण्डलों, एनजीओ समुदाय आधारित संगठनों से आवेदन आमंत्रित

नेहरू युवा केन्द्र द्वारा युवा संवाद कार्यक्रम के आयोजन के लिए युवा मण्डलों व एनजीओ समुदाय आधारित संगठनों से 29 मार्च तक आवेदन आमंत्रित किये गये हैं। नेहरू युवा केन्द्र के उप निदेशक किशनलाल जाट ने बताया कि भारत सरकार के युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय तथा उसके स्वायत्त संगठन नेहरू युवा केन्द्र संगठन (एनवाईकेएस) द्वारा 1 मई से 30 जून, 2023 तक देशभर के सभी जिलों में समुदाय आधारित संगठनों (सीबीओ) के माध्यम से ‘‘युवा संवाद-भारत/2047’’ कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम हॉल प्रारूप में आयोजित किया जायेगा जिसमें विशेषज्ञ चर्चा करेंगे और उसके बाद न्यूनतम 500 युवा प्रतिभागियों की भागीदारी के साथ प्रश्नोत्तर सत्र होगा। कार्यक्रम के आयोजन के लिए आयोजक सीबीओ को 20 हजार तक की प्रतिपूर्ति की जाएगी। कार्यक्रम के आयोजन के लिए जिले में अधिकतम 3 सीबीओ का चयन निर्धारित समिति द्वारा किया जायेगा। इच्छुक सीबीओ नेहरू युवा केन्द्र जालोर के जिला कार्यालय से निर्धारित आवेदन पत्र प्राप्त कर 29 मार्च तक जमा करवा सकते हैं।

Top