सिंगोली। प्रतिवर्षानुसार तेजा दशमी के पावन अवसर पर नगर परिषद एवं तेजाजी मेला कमेटी के द्वारा लगने वाले पांच दिवसीय तेजाजी मेले का आयोजन दिनांक 2 सितंबर से शुरू हो गया। स्थानीय तेजाजी चौक में स्थित तेजाजी महाराज व बासक बाबा के थानक पर पूजा अर्चना के साथ मेले की शुरुआत हुई। तेजा दशमी के अवसर पर तेजाजी महाराज के मंदिर को दुल्हन की तरह आकर्षक विद्युत लाइट ,फुल पत्ती के डैकोरेशन से सजाया गया दर्शन करने के लिए सुबह से लेकर देर रात्री तक दर्शनार्थीयो की जबरदस्त भीड़ रही। तो वही दिनभर अलग अलग गांवों से आदिवासी भील समाज द्वारा परम्परा गत तेजाजी ध्वजा व झण्डी को डी.जे. के साथ नाचते गाते नगर के प्रमुख मार्ग तिलस्वा चौराहा,महाराणा प्रताप सर्कल,विवेकानंद बाजार, बापू बाजार होते हुऐ तेजाजी मंदिर पहुंच ध्वजा चढ़ाई गई मंगलवार रात्रि से ही तेजाजी महाराज का खेल (नाटक) भी शुरू हो गया बीच में बरसात कि कभी हल्की तेज बुंदाबांदी होती रही यह मेला पांच दिन तक चलेगा जिसमें प्रतिदिन तेजाजी महाराज के जीवन पर आधारित तेजाजी कथा का स्थानीय पारंगत कलाकारों द्वारा मंचन किया जायेगा। नगर परिषद द्वारा आयोजित मेले में लोगों के मनोरंजन के लिए बड़ी डोलर, झुले ,चकरी मिक्की माउस ,जम्पीग सहित अनेक मनिहारी,कास्मेटिक, कटलरी ,हर माल सहित खाने पीने होटल व प्रसाद अगरबत्ती दुकाने ग्राहकों की भीड़ से भरी रही। तेजा दशमी का दिन विशेष होने से आसपास ग्रामीण क्षेत्रों से जो श्रद्धालु झंडी (ध्वजा) लेकर आए उनके भोजन आदि की व्यवस्था मेला कमेटी की ओर से की गई। मेले का शुभारंभ मुख्य अतिथि नगर परिषद अध्यक्ष सुरेश चंद्र जैन,उपाध्यक्ष मोतीलाल धाकड़,पार्षद जीवन बलाई,सुनील सोनी,लता देवी,पारी देवी ,अंतिमबाला शर्मा आदि पार्षदों की उपस्थिति में तेजाजी की प्रतिमा पर दीपक प्रज्वलित कर किया गया सभी अतिथियो का स्वागत अभिनन्दन मेला कमेटी अध्यक्ष प्रशांत मलिक,कालु अग्रवाल,सतीश मलिक,डालु प्रजापत,जीतमल धाकड़,कालू लबाना,मदन प्रजापत , पप्पू धाकड़,मांगीलाल धाकड़,कवर लाल प्रजापत,मदन माली,हरभजन,आदि ने किया माईक संचालन जगदीश चौधरी द्वारा किया गया।