logo

रतनगढ में वन कर्मियों ने घर में घुस आए लगभग 7 फीट लंबे मगर का रेस्क्यू कर पकडा, रेस्क्यू कर पकडे गये मगर को जीवित अवस्था में सुरक्षित गांधीसागर मे ले जाकर छोड़ा गया !

रतनगढ़ के वार्ड क्रमांक 15 स्थित गुंजलिया में आज सुबह-सुबह उसे समय हड़कंप मच गया एवं ग्रामीणों में दहशत का वातावरण उत्पन्न हो गया।जब एक घर के बाहर बने बाड़े में लगभग 6-7 फीट लंबा मगर आ गया।वह तो घनिमत रही की बाड़े में बंधे दुधारू पालतू मवेशियों सहीत ग्रामीण के परिवार जन को उसने किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं पहुंचाया।वरना बड़ी घटना के होने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता था।विस्तृत जानकारी के अनुसार आज दिनांक 22 सितंबर 2025 सोमवार को वन विभाग कार्यालय रतनगढ़ पर ग्राम गुंजालिया के शुभम मीणा एवं रमेश मीणा के द्वारा रतनगढ़ के वार्ड क्रमांक 15 स्थित गुंजालिया में नंदलाल पिता रूपलाल मीणा के मकान के अंदर मवेशियों के लिए बनाए गए बाड़े में सुबह लगभग 6 बजे मगर के आ जाने की सूचना दी गई। इसकी जानकारी घरवालों को सुबह दूध निकालने के लिए गए तब चली। अचानक मगर के आने से घर में दहशत का वातावरण व्याप्त हो गया।और ग्रामीणो में अचानक हड़कंप मच गया।थोड़ी देर में वहां ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई।और मगर को एक पेड़ के सहारे रस्सी से बांध दिया।मगर की सूचना मिलने पर जिला वन मंडलाधिकारी एस.के. अटोदे नीमच एवं उपवन मंडलाधिकारी दशरथ अखंड के दिशा निर्देश एवं कुशल मार्ग दर्शन में एवं वन परि क्षेत्राधिकारी पी.एल. गेहलोत के दिशा निर्देशानुसार वन विभाग रतनगढ वन परिक्षेत्र के वन कर्मियों के द्वारा अठाना से आए रेस्क्यू एक्सपर्ट एवं स्थानीय ग्रामीणो की मदद से बड़ी मशक्कत से मगर का रैस्क्यू कर उसे पकड़ कर सुरक्षित गांधी सागर मे ले जाकर छोडा गया।तब जाकर भयभीत मकान मालिक एवं ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।इस दौरान वन विभाग द्वारा किए गए मगर के रेस्क्यू टीम में डिप्टी रेंजर बापूलाल दायना, डिप्टी रेंजर अरविंद गोड़ डिकेन,रेस्क्यू एक्सपर्ट गजराज सिंह चौहान अठाना,वन रक्षक तरुण बोरीवाल, वन रक्षक सरदार सिंह चौधरी,वाहन चालक बालकिशन व सुरक्षा श्रमिक मुरली रघुनाथपुर सहित ग्रामीण रमेश मीणा, शुभम मीणा,नरेन्द्र सिंह,बरदा मीणा,गुड्डू मीणा, टिकम चारण, देवा चारण,रणजित सिंह, नंदलाल मीणा, कमल मीणा,भारत सिंह, रघुनाथ मीणा, ईश्वर मीणा,राजेश मीणा आदि का भी सराहनीय योगदान रहा।

Top