राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिले में लोक कला एवं संस्कृति को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जिला एवं ब्लॉक स्तर पर ‘‘राजस्थान संस्कृतिक महोत्सव’’ का आयोजन किया जायेगा। जिला कलक्टर निशान्त जैन की अध्यक्षता में जिले में ‘‘राजस्थान संस्कृति महोत्सव’ के आयोजन को लेकर संबंधित अधिकारियों की बैठक का आयोजन हुआ। जिला कलक्टर निशान्त जैन ने कहा कि राजस्थान की लोक कला एवं संस्कृति से जुड़े कार्यक्रमों का आयोजन करने को लेकर सभी विभाग आपसी समन्वयपूर्वक कार्य करते हुए उत्साह के साथ सफल आयोजन सुनिश्चित करें। उन्होंने आयोजन की पूर्व तैयारियों के संबंध में विस्तृत चर्चा करते हुए जनप्रतिनिधियों एवं आमजन की सहभागिता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजय कुमार वासु ने बताया कि पर्यटन विभाग के निर्देशानुसार जिले के प्रत्येक ब्लॉक पर 20 से 26 मार्च तक तथा जिला मुख्यालय पर 29 व 30 मार्च को ‘‘राजस्थान संस्कृति महोत्सव’’ का आयोजन होगा जिसमें विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। बैठक में जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. किरण कंग सिद्धू, अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेन्द्र प्रसाद अग्रवाल, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजय कुमार वासु, जालोर उपखण्ड अधिकारी दौलतराम चौधरी, नगर परिषद आयुक्त दिलीप माथुर, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक चुन्नीलाल परिहार, जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक श्रीराम गोदारा उपस्थित रहे एवं वीसी के माध्यम से पर्यटन विभाग की उप निदेशक शिखा सक्सेना जुड़ी रही।