logo

नगर परिषद सरवानिया महाराज के तत्वाधान में भव्य आतिशबाजी के साथ हुआ 31 फीट ऊंचे रावण का दहन, सोनी टीवी के "तारक मेहता का उल्टा चश्मा" के कलाकार कुश शाह (गोली) रहे आकर्षण का केंद्र।

सरवानिया महाराज। नगर परिषद सरवानिया महाराज द्वारा प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी वार्ड क्रमांक 1 स्थित सी एम राइस शासकीय विद्यालय परिसर में बड़े ही धूमधाम से दशहरा मेले का आयोजन किया गया, जहा नगर परिषद द्वारा 31 फीट ऊंचे रावण का भव्य आतिशबाजी के साथ शाम 9:00 बजे दहन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ श्री गणेश वंदना तथा हनुमान चालीसा के साथ किया, रावण के पुतले का दहन करने हेतु श्री चारभुजा मंदिर से ढोल-ढमाको के साथ आई प्रभु श्री राम लक्ष्मण तथा हनुमान जी की शोभायात्रा जो नगर के मुख्य मार्गो से होती हुई रावण दहन स्थल पहुंची जहां नगर परिषद द्वारा भव्य आतिशबाजी के साथ श्री राम लक्ष्मण हनुमान जी का स्वागत किया गया तत्पश्चात कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्र के विधायक ओमप्रकाश सकलेचा द्वारा स्टेज पर प्रभु श्री राम लक्ष्मण तथा हनुमान जी को फूल-माला पहनाकर कर स्वागत अभिनंदन कर उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया तथा बुराई पर अच्छाई जीत के प्रतीक रावण दहन पर सभी क्षेत्रवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी। तत्पश्चात पंडित चंद्रनारायण पालीवाल द्वारा विधि विधान से पूजा अर्चना करवाई गई, इसके बाद श्री राम ने अग्निबाण चलाकर रावण के पुतले का दहन किया। क्षेत्र के लोकप्रिय जननायक होने के नाते कार्यकर्ताओं और नगर परिषद सरवानिया महाराज द्वारा अपने लाडले विधायक ओमप्रकाश सकलेचा का 3 अक्टूबर को जन्मदिवस होने पर एक दिन पूर्व दशहरा उत्सव मंच पर जन्मदिवस पर हार्दिक शुभकामनाएं बधाइयां देते हुए श्री राधाकृष्ण का प्रतीक चिन्ह देकर उनके दीर्घायु होने की कामना की। दशहरे मेंले के आयोजन में नगर परिषद द्वारा मुख्य रूप से बाहर से कलाकारों को आमंत्रित किया गया, जिसमें सोनी टीवी के प्रसिद् सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा के कलाकार गोली (कुश शाह) के साथ Zee TV इंडियन आइडल के कलाकार कमलेश पटेल, आर बी ईवेंट्स प्रतापगढ़ के साथ, Nice आर्केस्ट्रा का रंगारंग कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें सभी कलाकारों ने अपनी-अपनी एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां देखकर पब्लिक को आकर्षित किया, कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि जावद क्षेत्र के विधायक ओमप्रकाश सकलेचा, मंडल अध्यक्ष अर्जुन माली, जिला मंत्री शिवम पुरोहित, भारतीय जनता पार्टी नगर अध्यक्ष हेमंत पुरोहित उपस्थित रहे जिनका स्वागत नगर परिषद अध्यक्ष रूपेंद्र सिंह जैन उपाध्यक्ष रामलाल राठौर द्वारा साफा बंधवाकर किया गया। विजयदशमी पर्व को मनाने के लिए नगर की जनता के साथ-साथ आसपास क्षेत्र के ग्रामीण जन भी हजारों की तादाद में कार्यक्रम स्थल पहुंचे जहां उन्होंने देर रात तक कार्यक्रम का आनंद लिया। इस समूचे कार्यक्रम के अंतर्गत नगर परिषद के समस्त कर्मचारी तथा सरवानिया चौकी प्रभारी श्याम कुमावत अपने पूरे दल के साथ मौजूद रहे। पूरे आयोजन में नगर परिषद की टीम के साथ पुलिस प्रशासन की बेहतरीन व्यवस्था रही जिससे संपूर्ण कार्यक्रम शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ।

Top