logo

नगर परिषद सरवानिया महाराज के द्वारा नगर के सभी 15 वार्डों को विशेष अभियान द्वारा क्लीन सरवानिया बनाने का संकल्प !

सरवानिया महाराज :- नगर मे नागरिको को स्वच्छता और ताजगी का अनुभव हो इसके लिए विधायक ओमप्रकाश सकलेचा के निर्देशानुसार व जिला कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा के आदेशानुसार नगर परिषद सरवानिया महाराज द्वारा शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के उद्देश्य से विशेष सफाई अभियान चलाया जा रहा है इसके तहत नगर के सभी 15 वार्डों में क्रमवार तरीके से रोज सफाई करवाई जाएगी कर्मचारी रोज अलग-अलग वार्ड पहुंचकर पहले नालियों की सफाई फिर सड़कों पर झाड़ू उसके बाद मार्ग को पानी से धोने का कार्य कर रहे हैं, इससे शहर के वातावरण में स्वच्छता और ताजगी का अनुभव किया जा सकेगा। नप. अध्यक्ष रूपेंद्र जैन एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी अब्दुल रऊफ खान ने बताया यह अभियान प्रत्येक वार्ड में चलाया जाएगा जहाँ मशीने नहीं पहुंच पायेगी वहां सफाई कर्मचारीयो द्वारा सफाई की जावेगी परिषद की टीम यह सुनिश्चित कर रही है कि नालियों में गंदगी जमा न हो और सड़कों पर कचरा ना दिखे शहर को स्वच्छ बनाए रखना सभी लोगों की जिम्मेदारी है उन्होंने नागरिकों से अपील की है कि वह कचरा सड़कों पर न फेके कूड़ा नियत स्थान पर ही डालें !

Top