धन की कमी से जूझ रहे लोगों के लिए शुक्रवार बेहद खास माना जाता है। मां लक्ष्मी को सही फूल अर्पित करने से धन, सौभाग्य और सुख-समृद्धि का मार्ग खुलता है। जानें वो विशेष फूल जिन्हें चढ़ाने से लक्ष्मी जी तुरंत प्रसन्न होती हैं।
शुक्रवार को ये खास फूल चढ़ा दो, लक्ष्मी जी बरसाएंगी अपार धन, किस्मत चमकने लगेगी
हम सबकी जिंदगी में ऐसे पल आते हैं जब मेहनत तो खूब होती है, लेकिन बरकत नहीं दिखती। पैसे टिकते नहीं, कामों में रुकावटें आ जाती हैं और घर का माहौल भी भारी लगने लगता है। ऐसे समय में लोग कई उपाय करते हैं, लेकिन कुछ ही उपाय ऐसे होते हैं जो शास्त्रों में स्पष्ट रूप से बताए गए हैं और पीढ़ियों से आजमाए जाते रहे हैं।
शुक्रवार (Friday) का दिन मां लक्ष्मी को समर्पित है और मान्यता है कि अगर इस दिन उन्हें उनका प्रिय फूल चढ़ाया जाए, तो देवी तुरंत प्रसन्न होती हैं। कहते हैं कि जिस घर में सही विधि से ये पूजा होती है, वहां धन की कमी कभी नहीं रहती। इसलिए आज हम जानेंगे कि शुक्रवार को लक्ष्मी जी को कौन से फूल चढ़ाएं और कैसे ये छोटा-सा उपाय आपकी किस्मत को चमका सकता है।
लक्ष्मी जी का प्रिय फूल कौन-सा है? शास्त्रों में क्या कहा गया है
हिंदू धर्मग्रंथों में मां लक्ष्मी के स्वरूप का वर्णन बहुत विस्तार से मिलता है। देवी का संबंध न सिर्फ धन से है बल्कि ऊर्जा, तेज, समृद्धि और सौंदर्य से भी है। इसी कारण पूजा में इस्तेमाल होने वाले फूल भी साधारण नहीं होते, बल्कि उनके अपने अलग आध्यात्मिक अर्थ और प्रभाव होते हैं।
शास्त्रों में स्पष्ट लिखा है कि मां लक्ष्मी वहां निवास करती हैं जहाँ स्वच्छता हो, सकारात्मकता हो और जहां उनकी पूजा शुद्ध मन से की जाती हो। लेकिन पूजा के दौरान लक्ष्मी जी का प्रिय फूल चढ़ाना शुभ फल को कई गुना बढ़ा देता है। चलिये जानते हैं कौन से फूल देवी को सबसे अधिक प्रिय हैं और क्यों।
1. कमल का फूल
कमल को मां लक्ष्मी का सबसे प्रिय फूल माना जाता है। देवी हमेशा कमल के आसन पर विराजमान दिखाई देती हैं, इसलिए इस फूल का सीधा संबंध धन और समृद्धि से है। शुक्रवार को गुलाबी कमल चढ़ाने से घर में बरकत बढ़ती है, पैसों की रुकावटें दूर होती हैं और सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बढ़ता है।
2. पीला गेंदे का फूल
पीला गेंदा आसानी से मिलने वाला, लेकिन बेहद शुभ फूल है। इसका चमकीला रंग धन, सौभाग्य और स्थिरता का प्रतीक माना जाता है। शुक्रवार को यह फूल चढ़ाने से नौकरी-बिज़नेस में स्थिरता आती है, रूकावटें कम होती हैं और घर में शांति का माहौल बनता है। यह दैनिक पूजा में भी अत्यंत प्रभावी माना गया है।
3. लाल गुलाब
लाल गुलाब प्रेम, शक्ति और ऊर्जा का प्रतीक है। लक्ष्मी जी की पूजा में इसे चढ़ाने से मनोकामनाएं जल्दी पूरी होने का विश्वास है। शुक्रवार के दिन 5 या 7 लाल गुलाब अर्पित करने से कामों में तेजी आती है, मानसिक तनाव कम होता है और घर के रिश्तों में मिठास और सकारात्मकता बढ़ती है।
4. मोगरा/चमेली
मोगरा और चमेली सुगंध के कारण लक्ष्मी जी को विशेष प्रिय माने जाते हैं। इनकी खुशबू घर में तुरंत शांत और पवित्र वातावरण बना देती है। शुक्रवार की पूजा में इन्हें चढ़ाने से नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है, धन की आवक बढ़ती है और घर में सुख-शांति बनी रहती है। संध्या की आरती में इनके फूल बेहद शुभ माने गए हैं।