logo

जात-पात में बटोगें तो कटोगें संगठित रहोगें तो ही बचोगे "विनित नवाथे प्रांत कार्यवाह" संघ के शताब्दी वर्ष के अवसर पर रतनगढ़ के सभी प्रमुख मार्गो से निकली विशाल कलश शोभा यात्रा हुआ वृहद हिंदू सम्मेलन का आयोजन

आज के समय में अगर जात-पात में बाटेंगे तो निश्चित रूप से कटोगें। अगर संगठित रहोगे तो ही बचोगे हमें जात-पात की हीन भावना से ऊंचे उठकर सर्व हिंदू समाज को एक जाजम पर बिठाकर भेदभाव को खत्म करना होगा उक्त आशय के विचार रतनगढ़ में संघ शताब्दी वर्ष के अवसर पर आयोजित वृहद हिंदू सम्मेलन के अवसर पर आयोजित धर्म सभा को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रांतीय कार्यवाह विनित नवाथे इंदौर ने मेला मैदान परिसर पर स्थित कार्यक्रम स्थल पर बड़ी संख्या में उपस्थित सर्व हिंदू समाज के महिला पुरुषों के बीच अपने उद्बोधन के दौरान व्यक्त किये।श्री नवाथे ने आगे बताया कि सर्वप्रथम हमें हमारे अंदर बाहर के शत्रुओ का नाश करना होगा हमारे शास्त्रों में जो लिखा है उसका पालन करना होगा वर्तमान में संघ पंच परिवर्तन के सिद्धांत पर कार्य कर रहा है।जिसके अंतर्गत नदियों में कचरा गंदगी नहीं डालना इसका शुद्धिकरण करने के साथ ही धरती पर जहरीली खाद भी नहीं डालते हुए अधिक से अधिक वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण की दिशा में कार्य करना है।हमारी कथनी एवं करनी एक होगी तभी हमारे सनातन धर्म की सार्थकता सिद्ध हो पाएगी।हिंदू समाज को जगाने का कार्य संघ पिछले 100 वर्षों से कर रहा है।और आज हम इस स्थिति में पहुंच चुके हैं कि विश्व हमारा अनुसरण कर रहा है, इस अवसर पर धर्म सभा को संबोधित करते हुए धामदेही आश्रम बूंदी से आए श्री श्री 1008 महा मंडलेश्वर सचिद्वानंद गिरि महाराज ने अपने प्रभावी उद्बोधन के दौरान विधर्मियों के द्वारा हिंदू समाज की बहन बेटियों को बरगला कर लव जिहाद में फंसाने का गंभीर आरोप लगाया।एवं इससे सचेत होकर बचने का आह्वान किया‌, संत श्री ने वर्तमान युवा पीढ़ी पर भी कटाक्ष करते हुए कहा कि आज युवा वर्ग धर्म संस्कृति व संस्कारों से विमुक्त होकर पाश्चात्य संस्कृति का अंधानुकरण कर रही है, जबकि विदेशी सनातन संस्कृति व धर्म का अनुसरण कर उसे अपना रहे हैं, संत श्री ने भगवान श्रीराम एवं श्रीकृष्ण का उदाहरण देते हुए कहा कि जब भगवान श्री राम शबरी के झूठे बैर एवं श्री कृष्ण गरीब सुदामा एवं विदुर के घर के चावल खा सकते हैं।तो हम भी तो उन्हीं के अनुयायी है।इसीलिए जात- पात की करो विदाई हम सब हिंदू भाई-भाई के सिद्धांत पर रहना होगा।तभी हमारा अस्तित्व बच पाएगा।इस दौरान धर्म सभा को संबोधित करते हुए मंचासीन सुश्री साक्षी पुरोहित जीरन ने शताब्दी वर्ष के दौरान संघ द्वारा निर्धारित किए गए पांचो आयाम उचनीच छुआछूत एवं भेदभाव को मिटाकर सर्व हिंदू समाज में सामाजिक समरसता, पर्यावरण,कुटुंब प्रबोधन, नागरिक कर्तव्य,स्वदेशी की अवधारणा पर बल देने की बात कही इसके पूर्व भगवान श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर से सैकड़ो महिलाओं द्वारा अपने सिर पर मंगल कलश उठाएं डीजे व बैंड बाजो के साथ सुमधुर भजनों की धुन पर नाचते गाते विशाल शोभायात्रा नगर के सभी प्रमुख मार्गो झंडा चौक,सदर बाजार, श्री गोवर्धन नाथ मंदिर मार्ग,तेली चौक, छावनिया चौक, जाट रोड़,श्री राम जानकी मंदिर मार्ग,पुराना बस स्टैंड सब्जी मंडी, बस स्टैंड,नीमच सिंगोली मार्ग, अटल चौराहे से होते हुए मेला मैदान परिसर पर स्थित कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर समाप्त हुई, शोभायात्रा में आगे आगे विभिन्न राष्ट्रीय विरागंनाओ की वेशभूषा में सजी बालिकाएं, उनके पीछे बड़ी संख्या में मंगल कलश लिए महिलाएं एवं युवतिया व गाड़ी में विराजित संतश्री महा मंडलेश्वर सचिद्वानंद गिरी महाराज सबको आशीर्वाद देते हुए चल रहे थे।सभी महिला पुरुष भगवान श्रीराम एवं सनातन धर्म के जयकारे लगाते हुए चल रहे थे, श्री गोवर्धन नाथ मंदिर पर माहेश्वरी समाज के द्वारा संतश्री का कुमकुम तिलक नारियल एवं पुष्प माला पहनाकर स्वागत सत्कार किया गया, साथ ही बोहरा समाज के वरिष्ठ शब्बीर भाई बोहरा के द्वारा भी झंडा चौक में संतश्री को माला पहनाकर स्वागत सत्कार किया, मेला मैदान स्थित कार्यक्रम स्थल पर सभी अतिथियों के द्वारा सर्वप्रथम गौमाता की पूजा अर्चना की गई एवं सामुहिक वंदे मातरम् गीत के साथ आयोजन की शुरुआत हुई। इस दौरान क्षेत्र के प्रसिद्ध भजन गायक योगेश वैष्णव के द्वारा शानदार भजनों की प्रस्तुतियां दी गई‌।एवं नगर में प्रातःएवं सायंकाल निकलने वाली रामधुन मंडली एवं महान वीरांगनाओं का स्वांग धरने वाली सभी बालिकाओं को भगवान श्री रामचंद्र की तस्वीर भेंटकर एवं केसरिया दुपट्टे से स्वागत सत्कार किया गया।अंत में भारत माता की महा आरती के पश्चात सामुहिक सहभोज के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।कार्यक्रम के दौरान संघ के जिला कार्यवाह पवन सज्जन, विभाग सेवा प्रमुख नारायण सिंह, चारभुजा गढबौर धाम से पधारे पुजारी जी भी विशेष रूप से उपस्थित थे। समस्त कार्यक्रम का संचालन गोविंद मीणा एवं आभार प्रदर्शन संयोजक राजेंद्र अग्रवाल के द्वारा माना गया।कार्यक्रम के दौरान पुलिस प्रशासन एवं राजस्व अमला भी पूरी मुस्तैदी से तैनात रहा।

Top