logo

संस्कृति एवं धर्म की रक्षा के लिए अपने बच्चों को श्रीमद्भागवत व रामायण का ज्ञान दे-संत श्री नरसिंह दास वैष्णव संघ शताब्दी वर्ष के अवसर पर जाट में हुआ वृहद हिंदू सम्मेलन का सफल आयोजन

जाट-प्रत्येक सनातनी हिंदू परिवार के द्वारा संस्कृति एवं धर्म की रक्षा के लिए अपने बच्चों को श्रीमद्भागवत व रामायण का ज्ञान दे, बच्चों के पहले गुरु उनके माता-पिता होते हैं बच्चों को अपने घर में ही अपनी संस्कृति और अपने सनातन धर्म के बारे में सही शिक्षा मिलती हैं।जब तक हम अपने बच्चों को अपने सनातन धर्म की शिक्षा नहीं देंगे तब तक अपने बच्चों को इसका सही ज्ञान नहीं मिल सकता उक्त आशय के विचार संत श्री नरसिंह दास वैष्णव द्वारा जाट मे आयोजित दोलतपूरा एवं जाट खंड के संयुक्त रुप से आयोजित हिंदू सम्मेलन के मंच पर अपने सारगर्भित उद्बोधन के दौरान कहे, संतश्री ने आगे बताया कि राजनीतिक पार्टिया अपने स्वार्थ सिद्ध करने के लिए हिंदू और हिंदुत्व को अलग-अलग बताती है, ना ही हिंदू अलग है, और ना ही हिंदुत्व अलग है, ना देव अलग है, ना देवता अलग है, इसीलिए आज से ही जात-पात की करो विदाई हिंदू-हिंदू भाई-भाई, हिंदू सम्मेलन में मंचासीन मातृशक्ति दीपशिखा दीदी रावल अधिवक्ता ने अपने प्रभावी उद्बोधन में कहा कि समरसता हिन्दुओ के खून में होती है, हमसे ज्यादा अच्छा कोई होता ही नहीं है, हमें जात-पात से ऊपर उठकर चलना होगा, साथ ही हमें अमीरी गरीबी के भेद को भी मिटाना होगा, और विदेशी सामग्री का बहिष्कार करके स्वदेशी अपनाना होगा, जिससे अपना देश और अपने लोगो को सशक्त बना सके, इसके पूर्व जाट व दौलतपुरा खंड की सामूहिक कलश व शोभायात्रा बालाजी मंदिर परिसर से शुरू हुई, जिसमें जाट, दौलतपुरा, घाटी, श्रीपुरा, खातीखेड़ा, तुमड़िया, ग्वालियर कला, रूपपुरा, बागपुरा सहित आसपास ग्रामीण क्षेत्र के कई गांवो के सैकड़ो महिला पुरुषों ने भाग लिया। इस दौरान शोभायात्रा में डीजे व बैंड बाजो की धुन पर बज रहे सुमधुर भजनों पर नाचते गाते एवं हाथो में भगवा पताकाए लहराते हुए युवक युवतिया नाचते झूमते दिखाई दिए, व जय श्रीराम, हर हर महादेव के गगनभेदी जयकारों से गांव की गलियां गुंज उठी, शोभायात्रा का जगह-जगह पुष्प वर्षा से स्वागत सत्कार किया गया।शोभायात्रा घूमता बालाजी मंदिर से शुरू हुई जो भटवाड़ा मोहल्ला, बड़ा मंदिर चौक, मेंन बाजार, आसान चौक, कुमावत मोहल्ला, धाकड़ खेड़ी होते हुई धाकड़ समाज सराय पर पहुंची। जहां सम्मेलन में आए हुए अतिथियों द्वारा बौद्धिक दिया गया। इस आयोजन में आए सभी अतिथियो संत श्री नरसिंहदास वैष्णव प्रसिद्ध कथावाचक, अनिल घिनावा जिला प्रचारक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ नीमच, मातृशक्ति दीपशिखा दीदी रावल अधिवक्ता, रमेश प्रजापत खंड संयोजक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ आदि मंचासीन अतिथियों का संघ के कार्यकर्ताओं द्वारा शाल, श्रीफल भेंट कर व भगवान श्री रामचंद्र की तस्वीर भेंट कर स्वागत सम्मान किया गया। आयोजन के पश्चात भारत माता व राम जानकी की महाआरती हुई एवं अंत मे सभी का सामूहिक सहभोज का आयोजन संपन्न हुआ।

Top