logo

एक शिकायत से डोली धार्मिक परंपरा, राम भक्तों ने थाना प्रभारी को सौंपा ज्ञापन

​जीरन - नगर के गांधीनगर क्षेत्र में तीन दशकों से अधिक समय से चली आ रही धार्मिक आस्था पर उस समय विवाद की स्थिति बन गई जब एक स्थानीय व्यक्ति द्वारा प्रभात फेरी के विरुद्ध थाने में आपत्ति दर्ज कराई गई इस विरोध से आक्रोशित बाबा रामदेव रामधुन समिति के सदस्य और बड़ी संख्या में राम भक्त संकीर्तन करते हुए सीधे जीरन थाने पहुंचे और अपना कड़ा विरोध दर्ज कराया। ​समिति के सदस्यों के अनुसार गांधीनगर में पिछले 32 वर्षों से अनवरत रामधुन प्रभात फेरी निकाली जा रही है यह नगर की सामूहिक आस्था का केंद्र है आरोप है कि नगर के ही एक व्यक्ति द्वारा बार-बार झूठी शिकायतें कर मंदिर के पुजारी को मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है शिकायतकर्ता का मुख्य विरोध मंदिर के लाउडस्पीकर और सुबह निकलने वाली प्रभात फेरी को लेकर है जिसे बंद कराने का प्रयास किया जा रहा है। ​परंपरा में बाधा उत्पन्न होने से नाराज श्रद्धालु बुधवार को भक्तिमय माहौल में राम नाम का जाप करते हुए जीरन थाना परिसर पहुंचे यहाँ उन्होंने थाना प्रभारी को एक ज्ञापन सौंपा जिसमें विस्तार से अपनी मांगें रखते हुए कहा कि मंदिर और पुजारी के खिलाफ की जा रही बार-बार की शिकायतों की सत्यता जांची जाए, नगर की सामूहिक आस्था को देखते हुए प्रभात फेरी और रामधुन को सुचारू रूप से जारी रखने की अनुमति दी जाए तथा धार्मिक कार्यों में बेवजह बाधा उत्पन्न करने वालों के खिलाफ कठोर वैधानिक कदम उठाए जाएं। ​मंदिर समिति के सदस्यों का कहना है कि यह केवल एक कार्यक्रम नहीं बल्कि नगर की धरोहर है किसी एक व्यक्ति के निजी विरोध के कारण 32 साल पुरानी परंपरा को बंद करना न्यायोचित नहीं है उन्होंने स्पष्ट किया है कि यदि प्रशासन ने उनकी आस्था का सम्मान नहीं किया और पुजारी को परेशान करना बंद नहीं हुआ तो वे उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।

Top