logo

शराब ठेका क्यो लिया हम जान से मार देंगे, नए शराब ठेकेदार को पुराने शराब ठेकेदार ने दी धमकी

(नए शराब ठेकेदार ने लगाई पुलिस से गुहार,पुराने ठेकेदार के खिलाफ शिकायत कर की सुरक्षा की मांग) रतलाम। शराब ठेके में जंग होना कोई नई बात नही है। लेकिन यहां एक ऐसा मामला सामने आया कि पीराने ठेकेदार ने नए शराब ठेकव्दार को शराब ठेका लिए जाने पर जान से मारने की धमकी दे डाली। धमकी से घबराया नया शराब ठेकेदार पुलिस के पास पहुचा, की शिकायत ओर लगाई सुरक्षा की गुहार। मामला रतलाम जिले के ढोढर का है। इस वर्ष हुए शराब दुकान आवंटन में ढोढर समूह की शराब दुकाने ढोढर निवासी मनीष सुनवाना ने ली। उसे यह शराब दुकाने शासन द्वारा निर्धारित दर से 10 प्रतिशत अधिक की बोली लगाने पर मिली। मनीष सुनवाना को ये शराब दुकान आवंटित होने से इन दुकानों के पुराने ठेकेदार (जो दस पार्टनर है) में नाराजी छा गयी। इन सभी ने नए शराब ठेकेदार मनीष को धमकियां देना शुरू कर दी। इन धमकियों से घबरा कर नए शराब ठेकेदार मनीष ने एक लिखित शिकायत ढोढर पुलिस चौकी में की है। इस शिकायत में शराब ठेकेदार मनीष पिता गोपाल निवासी ग्राम ढोढर का होकर मुझे शराब के पूर्व ठेकेदार धमकीया दे रहे हैं ।जिनमे अजय पिता विक्रम सिंह ग्राम मोयाखेडा, विजय पिता उमराव सिंह ग्राम सिखेड़ी जिला मन्दसोर, सुनिल पिता उमराव सिंह सिखेडी, अरविन्द्र पिता मानसिंह ग्राम बासाखेडी , राकेश पिता ऊड्डा निवासी मोयाखेड़ा, राकेश सोलंकी पिता मदनलाल अर्जुन पिता मदनलाल, प्रकाश पिता मदनलाल निवासी परवलिया , यशवन्त पिता नाहरसिह ग्राम बागवेग सिकदर पिता रामकिशन ग्राम सिरखेडी जिला मन्दसोर शामिल है। शिकायत में मनीष ने बताया कि इन सभी धमकीया देने वालों का कहना है तुमने दारू का ढोढर का ठेका क्यों लिया है । अगर लिया है तो हमे वापस तू दे दे वरना तुझे जान से हम सभी पार्टनर मार देंगे। हम यह दारू का ठेका सरकार से 10 प्रतिशत कम में लेने का था तुमने लॉटरि में क्यों ले लिया। शिकायत में बताया गया कि ठेकेदार बाँछडा समाज से है। और में भी बाछड़ा समुदाय से ही हु। शिकायत में बताया गया कि इन सभी ने यह भी धमकी दी है कि तुम्हे हम समाज से बाहर कर देंगे । यह सभी लोग समाज मे अंध विश्वास के नाम पर ये लोगो को डराते है।अंध विश्वास के नाम पर ये सभी पार्टनर मुर्गा काटना, बकरे की बली देना ऐसे कृत्य भी करते है। जिसके विडीयो मेरे पास है । शिकायत करने वाले मनीष ने बताया कि ये लोग सरकारी सम्पती पर जोर लगा रहे हैं ।नए शराब ठेकेदार ने जिला पुलिस अधीक्षक से कारवाई की मांग की है।

Top