14 साल की लड़की लापता मिला शव थाना कुकड़ेश्वर पुलिस के अनुसार मिली जानकारी रीना खुशबा पिता भेरूलाल भील उम्र 14 वर्ष निवासी सुवासरा खुर्द।।। 15 मार्च 2023 को गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की गई थी किस पर कुकड़ेश्वर पुलिस ने मामला दर्ज कर पंजी बंध में किया था 16 मार्च 2023 की सुबह सुवासरा खुर्द के पास नाले में लड़की का शव मिला जिस पर मौका स्थल पर पुलिस पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मनासा भेजा गया जहां से डॉक्टर फुलेरा ने शव को नीमच रेफर कर दिया जांचकर्ता आरसी लक्षकार सहायक उप निरीक्षक आदि