logo

चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर की जानकारी अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाए : जिला कलक्टर

रिपोर्ट -अनिल जटिया। प्रतापगढ़,17 मार्च। जिला कलक्टर डॉ. इंद्रजीत यादव की अध्यक्षता में शुक्रवार को मिनी सचिवालय परिसर में समाजिक न्याय व अधिकारिता विभाग की त्रैमासिक बैठक का आयोजन किया गया। साथ ही दहेज प्रथा प्रतिषेध अधिनियम, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) नियम 1995, नेशनल ट्रस्ट एक्ट के तहत गठित लोकल लेवल कमेटी की बैठक, माता-पिता व वरिष्ठ नागरिकों का भरण पोषण एवं कल्याण अधिनियम 2007, जिला स्तरीय कार्यकारी समिति, जिला बाल संरक्षण इकाई, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, नवजीवन योजना के बारे में भी चर्चा की गई। जिला कलक्टर यादव ने दहेज के मामलों, बच्चो द्वारा भिक्षावृत्ति, बाल श्रम, गुमशुदा बालक और ऐसे बच्चों की काउंसलिंग से संबंधित निर्देश दिए। उन्होंने सार्वजनिक स्थानों, विद्यालय, सरकारी कार्यालयों व ऑटो में चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर की जानकारी देने के लिए स्टिकर व पोस्टर चस्पा करवाने के निर्देश दिए व साथ ही विद्यालयों में पेंटिंग के माध्यम से हेल्पलाइन नंबर पेंट करवाने को कहा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए की बच्चो व महिलाओं सम्बंधित हेल्पलाइन की जानकारी अधिकाधिक लोगों तक पहुंचे। उन्होंने मिशन दृष्टि के तहत बालिका अनाथालय में आंखों की जांच और हीमोग्लोबिन की जांच करवाने के निर्देश दिए और विद्यालयों के आस-पास तम्बाकू बिक्री न होने देना सुनिश्चित करने, साइन बोर्ड लगवाने पर चर्चा की गई। साथ ही बाल गृह, छात्रावासों में भी बच्चों के पोषण, हीमोग्लोबिन जांच सम्बंधित जानकारी ली। उन्होंने किशोर न्याय अधिनियम की जानकारी लेते हुए पुलिस विभाग को चलान को समयावधि में पेश करने व पॉक्सो एक्ट से सम्बंधित निर्देश भी दिए। यह रहे उपस्थित बैठक में अरनोद उपखंड अधिकारी अरनोद अभिमन्यु सिंह कुन्तल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, सामाजिक न्याय व अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक टी आर आमेटा, महिला अधिकारिता विभाग की सहायक निदेशक नेहा माथुर, जिला शिक्षा अधिकारी प्राथमिक महेश चन्द्र आमेटा , चिकित्सा विभाग व पुलिस विभाग के अधिकारी सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

Top