श्री कान्हडदेव सोनगरा कृषि मण्डी प्रांगण जालोर एवं गौण मण्डी सायला में चिन्हित व रिक्त निर्मित दुकान व भूखण्डों का आवंटन करने के लिए आवंटन समिति की बैठक 28 मार्च को दोपहर 3 बजे मुख्य मण्डी प्रांगण जालोर कार्यालय में आयोजित की जायेगी। कृषि उपज मण्डी समिति जालोर के सचिव डॉ. पूरणसिंह जैतावत ने बताया कि बैठक में प्राप्त आवेदनों पर विचार-विमर्श कर पात्र आवेदकों को लॉटरी द्वारा दुकान व भूखण्डों का आवंटन किया जायेगा।