logo

प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना की कार्यशाला सम्पन्न

श्री कान्हड़देव सोनगरा कृषि उपज मण्डी समिति जालोर के किसान भवन के सभा कक्ष में शुक्रवार को प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना (पीएमएफएमई) की कार्यशाला सम्पन्न हुई। कार्यशाला में मण्डी समिति के सहायक सचिव भूराराम मीणा ने योजना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इस योजनान्तर्गत नई एवं पुरानी इकाईयों को स्थापित करने के लिए केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा 35 प्रतिशत या अधिकतम 10 लाख रूपये तक का पूंजी अनुदान का प्रावधान किया गया है साथ ही घरेलू व अन्तर्राष्ट्रीय निर्यात करने पर निर्यात करने पर निर्यातक को योजना में भाड़ा अनुदान देय है। बैठक में फूड टेक राजस्थान राज्य कृषि विपणन बोर्ड के प्रबंधक श्रवण कुमावत व ईडीएम अंकित शर्मा, कृषि विज्ञान केन्द्र केशवना के नितेश शर्मा, डी.आर.पी से सीए प्रवीण परिहार ने उद्यमियों व किसानों को योजना के तहत मिलने वाले अन्य लाभ, ब्रांडिंग व विपणन सहयोग, कॉमन पैकेजिंग मिलेट्स जैसी साझा सेवाओं आदि के बारे में जानकारी दी गई। कार्यशाला में फसल व सब्जी व्यापार संघ के अध्यक्ष छोगाराम माली, व्यापारी रामाराम, तुलसीराम, शंकरलाल, मगनाराम माली सहित किसान व उद्यमी उपस्थित रहे।

Top