इन्दिरा गाँधी शहरी रोजगार गारंटी योजना के तहत ‘‘काम पाओ अभियान’’ के द्वितीय चरण के क्रियान्वयन के लिए शुक्रवार को जालोर नगर परिषद, भीनमाल, सांचौर व रानीवाड़ा नगरपालिका में रोजगार शिविरों का आयोजन हुआ। रोजगार शिविर के दौरान श्रमिकों की शिकायतों व समस्याआें का मौके पर ही निस्तराण किया तथा श्रमिकां के नए जॉब कार्ड बनवाए गए। शिविर में श्रमिकों के जनाधार कार्ड में बैंक खाता संख्या व आईएफएससी कोड का अपडेशन, श्रमिकों की भुगतान संबंधी समस्याआें का समाधान किया गया साथ ही श्रमिकों को कार्यस्थल पर शत-प्रतिशत उपस्थिति देने के लिए प्रेरित किया गया। जालोर नगर परिषद में आयोजित रोजगार मेले में उपस्थित आमजन को ‘‘काम पाओ अभियान’’ की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया गया कि इन्दिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना के तहत प्रति परिवार राज्य सरकार द्वारा 125 दिवस गारंटीशुदा रोजगार देने का प्रावधान किया गया हैं जिसमें जनआधार कार्ड के आधार पर श्रमिकों द्वारा पंजीयन करवाया जा सकता हैं। जालोर में आयोजित रोजगार मेले में 74 लोगों का योजना में पंजीयन करते हुए जॉब कार्ड जारी किए गए एवं 120 श्रमिकों के जॉब डिमाण्ड जारी की गई। इसके साथ ही शिविर में श्रमिकों के खाता संख्या में बदलाव व अन्य प्राप्त शिकायतों का तत्काल ही निराकरण कर राहत प्रदान की गई। शिविर में योजना से जुड़े निकाय के अधिकारी, राजीव गाँधी युवा मित्र एवं बैंकों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।